- इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार का समापन

- वक्ताओं ने विभिन्न टेक्नोलॉजी को साथ लेकर चलने की जरूरत पर दिया बल

ALLAHABAD: आज का समय टेक्नोलॉजी को साथ लेकर चलने का है। यही वजह है कि हमें इंटीग्रेटेड एप्रोच के साथ आगे बढ़ना होगा। ये बातें रविवार को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज की ओर से आयोजित एडवांसेज इन कम्प्यूटिंग कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी विषय पर आयोजित तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन के अवसर पर फेमस कम्प्यूटर विज्ञानी प्रो। केके भूटानी ने कही। उन्होंने कहा कि देश स्मार्ट सिटी विकसित करने की योजना को अमल में लाने की दिशा में कार्य कर रहा है। ऐसे में कम्प्यूटर और उससे जुड़े शोध कार्यो पर बात करना जरूरी हो गया है। प्रो। भूटानी ने कहा कि आज का समय इस बात की मांग करता है कि कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी को लेागों तक पहुंचाने और उसे सहज बनाने के लिए प्रयास करना है।

भविष्य के लिए खुद को करें तैयार

अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन सत्र में बोलते हुए प्रो। के के भूटानी ने स्टूडेंट्स को आने वाले समय के लिए खुद को तैयार रखने की सलाह दी। समापन सत्र की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी कुलपति प्रो। ए सत्यनारायण ने कहा कि यह संगोष्ठी कम्प्यूटिंग, कंट्रोल और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हो रहे नए शोध को नई दिशा देने में सफल रहेगी। एलआरडीई डीआरडीओ बेंगलूरू के पूर्व निदेशक डॉ। डीसी पाण्डेय ने कहा कि हम जिस दिशा में बढ़ रहे हैं, उसमें बहुत जल्दी ही हमारे सामने एनालाग और डिजिटल लोग अलग-अलग दिखेंगे। हमें तेजी से लोगों को डिजिटल होते समय के लिए तैयार करना होगा। समापन सत्र को मैक्सिको के डॉ। डेविड एडुअर्डो पिंटो, एमएनआईटी इलाहाबाद के प्रो। एमएम गोरे, प्रो। नारायण पणिग्रही ने भी संबोधित किया। इसके पहले डॉ। विवेक सिंह ने संगोष्ठी की रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रभारी कुलपति प्रो। ए सत्यनारायण ने प्रो। केके भूटानी को स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्रो। जगदंबा सिंह, प्रो। आरके चौबे, धनंजय चोपड़ा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।