आरटीओ और रोडवेज को संयुक्त रूप से मिली जिम्मेदारी

तीन शिफ्ट में आरटीओ व रोडवेज विभाग के अफसरों की 15 दिन के अभियान की लगाई गई ड्यूटी

PRAYAGRAJ: बस अड्डे व उसके आसपास इलाकों में चल रहे डग्गामार और अवैध वाहनों के संचालन की पोल दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने अपने स्टिंग में खोली थी। खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए संभागीय परिवहन के अफसरों ने धरपकड़ कर कार्रवाई हेतु लिखित आदेश जारी किया है। यह अभियान सोमवार से तीन शिफ्टों में चलाया जाएगा। वहीं शुक्रवार को चेतावनी के दौर बस अड्डे के समाने व आसपास खड़े डग्गामार हटाया गया। पूरे दिन बस अड्डे के सामने व आसपास सन्नाटा पसरा रहा।

ऐसे करेंगे डयूटी

-रोडवेज बस अड्डों से डग्गामार वाहनों का संचालन रोकने के लिए संभागीय परिवहन ऑफिस से तीन शिफ्टों में डयूटी लगाई गई है।

-पहली शिफ्ट सुबह छह से दो, दूसरे शिफ्ट दो से नौ और तीसरे शिफ्ट नौ से सुबह छह बजे तक लगाई गई है।

-इस कार्रवाई में रोडवेज के जिम्मेदार अफसर व कर्मचारी मौजूद होंगे।

-अभियान के तहत सभी रूटों पर चेकिंग करके अवैध वाहनों को पकड़ा जाएगा।

डग्गामारी के खिलाफ दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट में खबर छपने के बाद आरटीओ विभाग के अफसरों की अभियान के लिए तीन शिफ्ट में डयूटी लगाई गई है। यह अभियान ने सोमवार से शुरू किया जाएगा। 15 दिन तक अभियान चलाया जाएगा।

-टीके एस विशेन, आरएम प्रयागराज