जैन मंदिरों में धूमधाम से मनाई गई अनंत चर्तुदशी, भगवान को चढ़ाया 12 किग्रा का विशेष लाडू

ALLAHABAD: जैन मंदिरों में पर्यूषण पर्व के समापन अवसर पर श्रद्धा और उल्लास के साथ अनंत चर्तुदशी मनाया गया। कर्नलगंज, जीरो रोड व बेनीगंज स्थित जैन मंदिरों में भगवान का सामूहिक अभिषेक किया गया। जीरो रोड स्थित जैन मंदिर में पं। मनीष जैन ने बताया कि 12वें जैन तीर्थकर वासूपूज्य स्वामी का निर्वाण हुआ था उसी के उपलक्ष्य में जैन धर्मावलम्बी अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाते हैं। यही वजह रही कि शांति देवी जैन ने भगवान को 12 किग्रा का विशेष लाडू अर्पित किया।

सुनील कुमार जैन ने पर्व के समापन पर पर्यूषण पर्व के अंतिम धर्म ब्रहमचर्य की महत्ता पर प्रकाश डाला। कहा कि आत्मा में विचरण करना या लीन होना ब्रहमचर्य है। आत्मा अरूपी है उसे इन्द्रियों से नहीं देखा जा सकता। आत्मा को जानने के लिए आत्मा में ही लीन होना होगा। इस मौके पर अनूप चंद्र जैन, दीपक जैन, दिनेश कुमार, अनुज जैन, नवीन जैन, उमेन्द्र जैन आदि समाज के लोग मौजूद रहे।