प्रयागराज ब्यूरो । छत्तीसगढ़ के एक कारोबारी ने झूंसी थाने के पूर्व प्रभारी और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है। केस झूंसी थाने में दर्ज किया गया है। कारोबारी को केस दर्ज कराने के लिए न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। न्यायालय के आदेश पर झूंसी पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.छत्तीसगढ़ राजनांद गांव जिले के रहने वाले गणेश प्रसाद नायक डेयरी उत्पाद और नमकीन का कारोबार करते हैं। झूंसी के उस्तापुर महमूदाबाद स्थित लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के मालिक विनोद कुमार ने गणेश प्रसाद के एकाउंट में उत्पाद खरीदने के लिए आठ लाख सत्तर हजार रुपये ट्रांसफर किया था। गणेश ने छह लाख 71 हजार रुपये का उत्पाद भेज दिया। गणेश बकाया पैसे का उत्पाद भेजने वाले थे, इस दौरान विनोद ने उन्हें पहले भेजे उत्पाद वापस लेने के लिए कहा। गणेश नायक ने माल वापस मंगाने के लिए छत्तीसगढ़ से एक गाड़ी भेजी। विनोद ने माल वापस नहीं किया, बल्कि गाड़ी को झूंसी पुलिस की मदद से रोककर आठ लाख सत्तर हजार रुपये वापस करने का दबाव बनाया। गाड़ी नहीं छोड़ी गई तो गणेश प्रसाद खुद झूंसी पहुंचे। आरोप है कि झूंसी थाने में पुलिस ने जबरन उनसे पांच लाख 81 हजार रुपये का चेक ले लिया। घटना से परेशान गणेश प्रसाद ने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर पूर्व थाना प्रभारी वैभव सिंह और व्यापारी विनोद के खिलाफ झूंसी थाने में केस दर्ज किया गया है।

कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया है। कारोबारी के आरोप को लेकर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही जांच पूरी कर ली जाएगी।
उपेंद्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी झूंसी