प्रयागराज ब्यूरो । उप्र सरकार द्वारा कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी किए जाने के बाद सरकारी अस्पतालों सहित सीएचसी में कोरोना एंटीजन जांच शुरू कर दी गई है। इसके अलावा स्टेट विवि, बस अड्डे सिविल लाइंस पर भी सैंपल लिया जा रहा है। इन सभी जगहों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच किट भिजवा दी गई है। विभाग का कहना है कि तीन दिन के भीतर आरटीपीसीआर जांच भी शुरू करा दी जाएगी। हालांकि शनिवार को एक भी पाजिटिव मामला सामने नही आया।
दिनभर में लिए गए सौ सैंपल
शनिवार को सुबह से शाम तक कुल सौ एंटीजन सैंपल लिए गए। बेली अस्पताल और एसआरएन अस्पताल में बडुी संख्या में लोग अपनी जांच कराने पहुंचे। सभी सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। डॉक्टर्स का कहना है कि इस सीजन में सर्दी, जुकाम के केसेज बढ़ जाते हैं इसलिए चिंता की बात नही है। तीन दिन के भीतर कोरोना की आरटीपीसीआर जांच के सैंपल भी लिए जाएंगे। यह जांच एमएलएन मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायलाजी लैब में होगी। साथ ही जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल को लखनऊ भेजा जाएगा। जिसकी रिपोर्ट में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन1 की उपस्थिति का पता लगाया जाएगा। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। वरुण क्वात्रा ने बताया कि लक्षणों के आधार पर मरीजों को एंटीजन जांच के लिए भेजा जा रहा है।