प्रयागराज ब्यूरो । एसआरएन हॉस्पिटल में चल रहा तीनों का इलाज, पेट में गोली लगने से एक की हालत देर गंभीर
क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: किसी बात को लेकर हुए विवाद से नाराज फौजी ने तीन युवकों पर गोली चला दिया। गोली लगने से 24 वर्षीय मनीष सिंह, 19 साल का अमिस सिंह व 25 वर्षीय अभिजीत सिंह घायल हो गए। खून से तरबतर तीनों युवक जमीन पर गिर पड़े। यह देख फौजी मौके से भाग निकला। गोलियों की आवाज सुनते ही लोग दौड़ पड़े। मौके पर पहुंचे लोगों द्वारा खबर पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही फोर्स के साथ थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। बगैर देर किए तीनों को एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। यहां एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के कारण को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। जबकि पुलिस के मुताबिक विवाद कार का गेट खोलने को लेकर हुआ था। घटना शुक्रवार की शाम करीब छह बजे झूंसी थाना क्षेत्र स्थित अरैल नैका गांव के पास की है।

अमेठी व प्रतापगढ़ जिले के हैं निवासी
अमेठी जिले के सिलोखर निवासी वंश बहादुर सिंह का बेटा मनीष व नागेंद्र सिंह का बेटा अमिस सिंह और प्रतापगढ़ जिले के सांगीपुर स्थित नौहा डेरा निवासी वरुण कुमार का पुत्र अभिजीत सिंह तीनों आपस में दोस्त हैं। बताते हैं कि शाम करीब छह बजे तीनों झूंसी थाना क्षेत्र के अरैल एरिया स्थित नैका गांव के पास गए थे। किसी बात को लेकर एक फौजी से तीनों का विवाद हो गया। अचानक फौजी गुस्से में आया और फायर झोंक दिया। गोली चलते ही तीनों युवक घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। आसपास के लोग पहुंचते इसके पहले फौजी मौके से भाग निकला। पुलिस पहुंची और तीनों को घायलों को लेकर एसआरएन हॉस्पिटल पहुंची। सूत्रों की मानें तो गोली मनीष के पेट में लगने से वह गंभीर है। जबकि दोनों के पांव में गोली लगने से वह खतरे से बाहर हैं। उधर लोगों की मानें तो यह घटना जमीन को लेकर हुए विवाद का है। कहा जा रहा है कि फौजी और एक सिपाही के बीच जमीन को लेकर विवाद नैका निवासी सिपाही लखनऊ में तैनात है। कुछ दिन पूर्व फौजी और सिपाही दोनों गांव आए हुए थे। दोनों के बीच विवाद हुआ था। लोगों की बातों को सच मानें तो सिपाही के साथ यह तीनों लड़के अरैल नैका गांव गए थे। हालांकि लोगों के बीच हो रही इस तरह की बातों की पुष्टि देर रात तक नहीं हो सकी थी।


तीनों संगम स्नान के लिए अरैल आए थे। छानबीन में पता चला है कि कार के गेट को लेकर फौजी से तीनों का विवाद हुआ था। कहा जा रहा है कि फौजी ने गोली चला दी थी। जांच की जा रही है। घायलों की तरफ से जो तहरीर मिलेगी उसी के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। तीनों को डॉक्टर खतरे से बाहर बता रहे हैं।
वैभव सिंह, थाना प्रभारी झूंसी