आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में यूनिवर्सिटी इंप्लायमेंट ब्यूरो की ओर से सेमिनार का आयोजन

ALLAHABAD: आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में यूनिवर्सिटी इंप्लायमेंट ब्यूरो द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं के बीए के बाद के कॅरियर आप्शंस पर विचार विमर्श हुआ। प्रिंसिपल डॉ। रमा सिंह ने कार्यक्रम को छात्राओं के व्यक्तित्व विकास में सहायक बताया। प्रमुख वक्ता डॉ। जितेन्द्र पांडेय ने कहा कि छात्राओं को अपनी सकारात्मक योग्यता पहचान कर उसे पहले तलाशना है फिर तराशना है। डॉ। पृथ्वी पति चौरसिया ने बताया कि व्यक्तित्व विकास के लिए अनुशासन जरूरी है और यह अनुशासन स्वास्थ्य का भी होना चाहिये। संचालन डॉ। कल्पना वर्मा ने किया। इसमें डॉ। ममता गुप्ता, डॉ। संध्या श्रीवास्तव, डॉ। मधुरिमा वर्मा, डॉ। रेनू जैन, रमेश कुमार आदि मौजूद रहे।