प्रयागराज ब्यूरो । डेंगू के 28 मरीज स्वास्थ्य विभाग के गले की फांस बन गए हैं। यह सभी एलाइजा टेस्ट में पाजिटिव मिले और इसके बाद रजिस्टर पर गलत नाम पता और मोबाइल नंबर लिखवाकर गायब हो गए हैं। इनका पता लगाया जा रहा है लेकिन विभाग को सफलता नही मिल पा रही है। समय पर इलाज नही मिलने से इनकी जान को खतरा है और साथ ही यह दूसरों को संक्रमण फैलाने के जाने अनजाने कारण भी बन सकते हैं।

कहां गए किसी को पता नही

इस समय डेंगू के मरीजों की संख्या दो सौ के आंकड़े को पार कर चुकी है। यह संख्या अभी बढऩे की संभावना है। ऐसे में प्रत्येक मरीज का फालोअप किया जा रहा है जिससे वह समय पर इलाज मिलने पर ठीक हो सकें। साथ ही इनसे दूसरों को संक्रमित होने से बचाया जा सके। लेकिन 28 मरीज ऐसे हैं जो जांच में पाजिटिव तो मिले लेकिन इनका अता पता नही मिल रहा है।

छह नए मरीजों ने दी दस्तक

उधर गुरुवार को डेंगू के छह नए मरीज एलाइजा जांच में संक्रमित मिले हैं। इन सभी को ट्रेस कर इनके एरिया में दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। यह मरीज करेली, नैनी, कर्नलगंज, राजरूपपुर और टीपी नगर में पाए गए हैं। अब तक कुल मरीजों की संख्या 221 पहुंच चुकी है। जिनमें से 28 ट्रेस नही हुए और 193 मरीज वेरिफाई किए जा चुके हैं। वर्तमान में 17 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बाकी 19 मरीजों का घर पर ही इलाज किया जा रहा है। शहरी मरीजों की संख्या 174 और ग्रामीण एरिया में 47 मरीज मिले हैं।

इन मरीजों ने अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर गलत लिखाया है। हमारी टीम सर्वे करने गई थी लेकिन उसे निराश होकर लौटना पड़ा है। सभी मरीजों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही ट्रेस कर लिया जाएगा।

आनंद सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी प्रयागराज