जिला स्तरीय जूनियर बालक एवं बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शामिल हुए 109 बालक व 41 बालिका खिलाड़ी

ALLAHABAD: पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह जिला स्तरीय जूनियर बालक एवं बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता कुल 150 खिलाडि़यों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभाग करने वालों में 109 बालक व 41 बालिकाएं शामिल रहीं।

बालकों ने दिखाई प्रतिभाग

बालक वर्ग के 100 मीटर रेस में शिवम सिंह प्रथम, यशवंत पाल द्वितीय, सत्यम यादव तीसरी पोजीशन पर रहे। 400 मीटर में इरफान ने पहला, दिनेश ने दूसरा व रोहित निषाद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर में भी इरफान प्राथम, जितेंद्र यादव द्वितीय व धीरज तृतीय रहे। 110 मीटर हार्डिल्स में शुभम सिंह प्रथम, हैरद द्वितीय मो। कौशेन तृतीय रहे। ऊंची कूद में सुमित सिंह पहले, राम निवास पांडेय दूसरे व अनिल कुमार यादव तीसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद में इरफान खान प्रथम, सलमान द्वितीय शिवम सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। त्रिकूद में सलमान प्रथम, धर्मेद्र गुप्ता द्वितीय, आयुष्मान पांडेय तृतीय रहे। शॉटपुट में सौरभ मिश्रा पहले, रुद्र नारायण पांडेय दूसरे व सत्येंद्र पाल तीसरी पोजीशन पर रहे। डिस्कस थ्रो में उज्ज्वल सिंह प्रथम, सौरभ मिश्र द्वितीय, रुद्र नारायण पांडेय तृतीय रहे। हैमर थ्रो में अलीमुद्दीन प्रथम, अफसार अहमद द्वितीय, विपिन कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

1500 मीटर में अंजली सबसे आगे

बालिका वर्ग 100 मीटर रेस में वैष्णवी सिंह प्रथम, जीविका पाल द्वितीय, सौम्या तृतीय स्थान पर रहीं। 200 मीटर में भी वैष्णवी पहले, गुलफिशा दूसरे व विनीता पटेल तीसरे स्थान पर रहीं। 400 मीटर में अंजली पटेल प्रथम, महिला पटेला द्वितीय पूजा कनौजिया तृतीय व 800 मीटर में शिवानी चौरसिया प्रथम, दीपा यादव द्वितीय रौनक जहां तृतीय रहीं। 1500 मीटर में अंजली पटेल प्रथम, अंजली पटेल द्वितीय शिप्रा तृतीय व लंबी कूद में विनीता पटेल प्रथम, पूजा कनौजिया द्वितीय आंचल निषाद तृतीय और डिस्कस थ्रो में नितिका वर्मा प्रथम, कामिनी पटेल द्वितीय, कशिश सिंह तीसरे स्थान पर रहीं। हैमर थ्रो में कशिश सिंह प्रथम, श्रृष्टि सिंह द्वितीय व स्मृति राय तृतीय रहीं। 100 हर्डिल्स में जीविका पाल प्रथम, सौम्या मिश्र द्वितीय, रूबी यादव तृतीय रहीं।