प्रयागराज (ब्‍यूरो)। ननद भौजाई के झगड़े में दो मासूम की जान चली गई। ये घटना दहला देने वाली है। ऐसी घटना लोगों ने न कभी देखी न सुनी। ननद भाभी के बीच मामूली बात को लेकर झगड़ा शुरू हुआ। ननद ने लकड़ी की पटरी उठाकर भाभी पर वार किया। भाभी अपनी जान बचाकर भागी। पर उसे क्या मालूम था कि ननद का गुस्सा उसके दो मासूम बेटों पर उतर जाएगा। गुस्से से तमतमाई ननद ने दो मासूम भतीजों पर लकड़ी की पटरी से वार कर दिया। दोनों भाई आसपास बैठकर खाना खा रहे थे। लकड़ी की पटरी का वार लगते ही दोनों के सिर से खून का फौव्वारा छूट गया। दोनों रोने चिल्लाने लगे। एक भतीजी ने भाग कर अपनी जान बचाई। दोनों बच्चों को एसआरएन लाया गया, मगर तब तक दोनों की जान जा चुकी थी। घटना मेजा एरिया की है। पुलिस ने दो मासूम बच्चों को मारने वाली बुआ को गिरफ्तार कर लिया है।

मेजा के हरगढ़ में हुई घटना
मेजा के हरगढ़ का रहने वाला संजय भारतीय मुंबई में रहता है। वह प्राइवेट काम करता है। हरगढ़ में उसका परिवार रहता है। मंगलवार रात संजय की पत्नी पार्वती अपने बेटों पांच साल के अंश, तीन साल के अभी और सात साल की बेटी अनन्या को खाना खिला रही थी। तभी उसकी ननद पूजा आ गई। पूजा ने भी पार्वती से खाना मांगा। पार्वती ने कुछ देर में खाना निकालने की बात कही। इस बात पर ननद पूजा का पारा चढ़ गया। बात बात में ननद पूजा और भाभी पार्वती में झगड़ा होने लगी। यूं तो झगड़ा दोनों के बीच आए दिन होती थी, मगर सोमवार की रात झगड़े ने उग्र रूप ले लिया। पूजा ने पास में पड़ी लकड़ी की पटरी उठा ली। लकड़ी की पटरी से उसने पार्वती पर वार कर दिया। पावर्ती ने पटरी का वार अपने हाथ पर रोक लिया। इसके बाद वह चिल्लाते हुए बाहर की ओर भागी।

मासूम भतीजों पर कर दिया वार
पांच साल का अंश, तीन साल का अभी और सात साल की अनन्या खाना खा रहे थे। वह अपनी बुआ का उग्र रूप देखकर डर गए। पूजा भाभी पार्वती पर गुस्सा नहीं निकाल पाई तो वह भतीजों की ओर मुड़ गई। यह देख अनन्या अपनी जान बचाकर भागी। पूजा ने अंश और अभी पर लकड़ी की पटरी से वार कर दिया। दोनों का सिर फूट गया। सिर से खून बहने लगा। दोनों रोने चिल्लाने लगे तो बाहर से पार्वती अंदर की ओर भागी। बेटों के सिर से खून बहता देख पार्वती चिल्ला पड़ी। शोर सुनकर उसका ससुर शिवशंकर भारतीया अंदर आया। उसने आवाज लगाई तो परिवार के अन्य सदस्य आ गए। सभी अंश और अभी को लेकर अस्पताल की ओर भागे। प्राइवेट अस्पताल वालों ने दोनों को एसआरएन रेफर कर दिया। दोनों को एसआरएन लाया गया, मगर यहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

गांव में पहुंची, बुआ गिरफ्तार
सुबह घटना की जानकारी मेजा थानेदार राजेश उपाध्याय को लगी। वह फोर्स के साथ वहां पहुंच गए। कुछ देर में एसीपी रवि गुप्ता और डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय पहुंच गईं। पुलिस ने दोनों के बच्चों की बॉडी को कब्जे में ले लिया।

पिता ने दर्ज कराया बेटी पर केस
पिता शिवशंकर भारतीया ने बेटी पूजा के खिलाफ दोनों पोतों की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने हत्या आरोपित पूजा को हिरासत में ले लिया।

मायके में रहती थी पूजा
पार्वती की ननद पूजा की शादी करीब आठ साल पहले कौशांबी के चावलपुर गांव में हुई थी। वह यहां से विदा होकर ससुराल पहुंची, मगर वहां उसकी बनी नहीं। परिवार के मुताबिक गुस्सैल मिजाज की पूजा ने अपने पति को पीट दिया। जिसके बाद से उसका पति उसे कभी ले नहीं गया। तब से पूजा अपने मायके में ही रह रही थी। परिवार वालों के मुताबिक उसका पारा हमेशा चढ़ा रहता था। जब बच्चे खाना खाने लगते थे तो अक्सर वह भी खाना मांगने लगती थी। गुस्सैल होने की वजह से वह आए दिन किसी न किसी से मारपीट करती रहती थी।

मनहूस रात को कोसती रही पार्वती
मंगलवार की रात पार्वती के लिए बेहद मनहूस साबित हुई। उसे मालूम नहीं था कि उसका जान बचाकर भागना उसके बेटों के लिए काल बन जाएगा। अपने दोनों बेटों को लिए घर से अस्पताल तक पार्वती रोती रही। एसआरएन अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को जवाब दिया तो वह बदहवाश हो गई। घर लौटने पर वह दोनों बच्चों को अपनी छाती से चिपकाए रोती रही। आसपास की महिलाओं ने उसे ढांढस बंधाया मगर पार्वती की हालत देख महिलाएं भी अपने आंसू रोक नहीं सकीं।

हरगढ़ गांव में पूजा नाम की महिला ने अपने भतीजों के सिर पर लकड़ी की पटरी से वार कर दिया। जिससे दोनों बच्चों के सिर पर चोट आई। दोनों की मौत हो गई। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।
राजेश उपाध्याय
थाना प्रभारी मेजा

मेजा थाना एरिया के हरगढ़ गांव में एक महिला ने अपने भतीजों को मार दिया। जिससे दोनों बच्चों की मौत हुई। पुलिस को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
श्रद्धा नरेंद्र पांडेय
डीसीपी यमुनानगर