प्रयागराज ब्यूरो । राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गुरूवार को सेंट एंथोनी कान्वेंट गल्र्स इण्टर कालेज में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का कमिश्नर विजय विश्वास पंत व डीएम नवनीत सिंह चहल ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लोगो को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए रंगोली, पोस्टर एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन बहुत ही आकर्षक एवं प्रभावशाली ढंग से किया गया, जिसमें छात्राओं के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्लोगन प्रदर्शित किए गए। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूलों/स्कूलों की छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

किसको मिला पुरस्कार

जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महिला ग्राम इण्टर कालेज को प्राप्त हुआ। पोस्टर प्रतियोगिता में डीपी गल्र्स इण्टर कालेज की निधि कुमारी को प्रथम स्थान, महिला सेवा सदन इण्टर की भावना भारतीया को द्वितीय स्थान तथा गौरी पाठशाला इण्टर कालेज की दिशाa वर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी तरह से मेहंदी प्रतियोगिता में प्रयाग महिला विद्यापीठ इण्टर कालेज की शिवानी को प्रथम, क्रास्थवेट गल्र्स इण्टर कालेज की आराध्या डे को द्वितीय तथा हिंदू महिला विद्यापीठ इण्टर कालेज की निशा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके साथ ही साथ छात्राओं के द्वारा मतदान करने के लिए जागरूक करने हेतु नुक्कड़ नाटक एवं जागरूकता गीत भी बहुत ही प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। आयोजित कार्यक्रम में स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले आईकान को मोमेंण्टो देकर सम्मानित भी किया गया।

इनको मिला सम्मान

सम्मानित होने वाले आईकानों में अनुपम परिहार, आर0जे0 गोविंद, सोनाली चक्रवर्ती, अजय गुप्ता, संदेश मिश्रा, संजना अभिलेख शर्मा, राजेन्द्र तिवारी, आरजे निमेश है। आयोजित कार्यक्रम में कमिश्नर के द्वारा कुछ नए मतदाताओं को ईपिक भी वितरित किया गया। इस अवसर पर कमिश्नर व डीएम ने उपस्थित लोगो को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलायी। इस अवसर पर कमिश्नर ने कहा कि स्वस्थ एवं मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने सभी मतदाताओं से राष्ट्रहित व देशहित में निष्पक्ष रूप से किसी से प्रभावित हुए बिना अपने मतदान का प्रयोग करने का आवाहन किया। डीएम ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगो को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि जाति, धर्म से ऊपर उठकर सभी लोग स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में अपनी सहभागिता करें।