खेल निदेशालय लखनऊ के तत्वावधान में प्रदेशीय फुटबाल संघ के समन्वय से मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में खेली जा रही प्रदेशीय जूनियर 19 वर्ष बालक फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला फैजाबाद और बरेली की टीमों के बीच होगा। शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में बरेली में टाईब्रेकर में वाराणसी और फैजाबाद ने रोमांचक मुकाबले में इलाहाबाद को पराजित किया। फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।

सडन डेथ भी रोमांच से भरपूर

पहला सेमी फाइनल मुकाबला बरेली व वाराणसी के मध्य खेला गया। बेहद संघर्षपूर्ण यह मैच रोमांच की पराकाष्ठा तक ले जाने वाला था। निर्धारित समय में दोनो टीमों ने एक-दूसरे के गोल पोस्ट पर प्रेशर बनाया लेकिन गोल करन पाने में किसी को कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद फैसले के लिए टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। सडन डेथ में हुए फैसले में बरेली की टीम ने पांच और वाराणसी ने चार गोल किए। बरेली की ओर से सद्दाम हुसैन, अतुल सिंह, विवेक पासवान, सुशांत त्रिपाठी व आसिफ अली ने 1-1 गोल किये। वाराणसी की ओर से शुभम यादव, शाहिद कलीम, सिमेन्स व ने गौरव सिंह 1-1 गोल किये। प्रभाकर मिश्र व रजत पाल गोल नहीं कर सके। दूसरा सेमीफाइनल मैच फैजाबाद व इलाहाबाद के मध्य हुआ। इस मैच के पहले हाफ के 10वें मिनट में प्रतीक ने एक गोल मारकर अपनी टीम को बढ़त दिलायी। दूसरे हाफ के 76वें मिनट में फैजाबाद के नरेन्द्र ने एक गोल मारकर बढ़त को दुगुना कर दिया। 88वें मिनट में इलाहाबाद के आमिर खान ने एक गोल किया। इस प्रकार फैजाबाद 2-1 गोल से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। निर्णायक की भूमिका खुर्शीद आलम, आरिफ, महरूद्दीन, अबुजर एजाज, अभिषेक कुमार, शशि मोहन, योगेश, अजय कु। यादव, राशिद अहमद, उपेन्द्र, रहे।