प्रयागराज (ब्यूरो)। पिछले तीन माह से घंटाघर पुलिस बूथ से संजय मार्केट जाने वाली रोड पर शाम 6 से रात 8:30 बजे तक बैरीकेडिंग कर वाहनों की चेकिंग की जाती है। इससे इस रोड पर मौजूद दर्जनों दुकानों का व्यापार चौपट हो रहा है। व्यापारियों का कहना है पिछले दो साल वह कोरोना के चलते नुकसान में चल रहे थे। बमुश्किल इस बार दीवाली और दशहरा पर व्यापार करने का मौका मिला है। बैरीकेडिंग और चेकिंग के चलते शाम को ग्राहक गायब हो जाते हैं और दुकानों में सन्नाटा छाया रहता है।

व्यापारियों का है अपना तर्क
व्यापारियों का इस मामले अपना तर्क है। उनका कहना है कि इस रोड से ज्यादा जीरो रोड हार्डवेयर साइट पुराना बजाजा की तरफ जोरदार ट्रैफिक रहती है लेकिन वहां कोई बैरीकेडिंग नही की जाती है। व्यापारियों का कहना है कि कुछ माह पहले व्यापार मंडल के युवा संगठन अध्यक्ष मो। आरिज को पुलिस ने थप्पड़ा मारा था। जिसके बाद व्यापारियों और पुलिस में कहासुनी हुई थी। इसी तरह नीम के नीचे पंसारियों की दुकान के सामने बेंच और कुर्सी हटाने को लेकर भी पुलिस और व्यापारियों के बातचीत बढ़ गई थी। व्यापारियों का कहना है पुलिस इन घटनाओं के बाद से परेशान कर रही है। व्यापारियों ने अपनी आवाज कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी तक पहुंचाई है।

वनवे को बना दिया टू वे
इसी तरह चौक कोतवाली के पास कोरोना संक्रमण के दौरान भीड़ से बचाव के लिए बैरीकेडिंग कराई जा रही थी। अब कोरोना संक्रमण कम हो गया लेकिन बैरीकेडिंग नही हटाई गई। इसका असर यह हुआ कि कोतवाली से घंटाघर जाने वाली रोड वन वे है लेकिन बैरीकेडिंग लगाने से टू वे हो गई है। इसमें दिनभर जाम लगता रहता है। खासकर ई रिक्शा चालक शार्ट कट के चक्कर में जैसे ही यू टर्न लेते हैं लंबा जाम लग जाता है और पीक आवर्स में दुकानों पर ग्राहक आने के बजाय भागने लगते हैं।

पुलिस बूथ के पास बैरीकेडिंग कर दी जाती है और इससे पीक आवर्स में व्यापार नहीं हो पाता है। पूर्व में हुई कहासुनी की घटनाओं के बाद से ऐसा कदम उठाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के बाद बड़ी मुश्किल से इस बार व्यापार करने का मौका मिला है बैरीकेडिंग लगा दिए जाने से वह भी हाथ से जा रहा है।
सुहेल खान
महामंत्री, प्रयाग व्यापार मंडल

इस मामले को लेकर सभी व्यापारी पुलिस के अधिकारियो और मंत्री के प्रतिनिधि से मिल चुके हैं। सुनवाई नहीं हो रही है। पीक आवर्स में बैरीकेडिंग का कोई मतलब नही है। ऐसा होने से ग्राहक गायब हो जाते हैं और दुकानों में सन्नाटा पसरा रहता है।
विजय अरोरा
अध्यक्ष, प्रयाग व्यापार मंडल

कोतवाली के पास से बैरीकेडिंग लगा दी जाती है। जिससे वन वे रास्ता टू वे बन जाता है और सुबह से शाम तक जाम लगा रहता है। ई रिक्शा और दूसरे वाहन वाले यू टर्न लेने के चक्कर में जाम लगा देते हैं। जिससे इस लेन की तमाम दुकानों से ग्राहक अपने आप गायब हो जाते हैं।
अंकित टंडन, व्यापारी