कैटेगरी वार तबादलों के लाभार्थियों की जारी हुई लिस्ट

गंभीर रूप से बीमार, दिव्यांग व सैनिकों के परिवार को मिली वरीयता

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: परिषदीय स्कूलों में टीचर्स के अंतर जनपदीय ताबदलों में सबसे अधिक लाभ महिला टीचर्स को हुआ है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण महिला टीचर्स के सेवा अवधि में कमी है। वहीं पुरुषों की सेवा अवधि अधिक होने से उनको तबादलों में लाभ का अधिक अवसर नहीं मिल सका है। इसके साथ ही गंभीर रूप से बीमार, दिव्यांग व सैनिकों के परिवार के सदस्य टीचर्स को भी तबादलों में वरीयता मिली है।

43916 रिक्त पदों पर होने थे तबादले

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के टीचर्स के तबादलों के लिए आवेदन दो चरणों में हुए थे। जिलों में प्राथमिक स्कूल प्रिंसिपल के 453, असिस्टेंट टीचर्स के 28268, उच्च प्राथमिक के प्रिंसिपल के 816 व असिस्टेंट टीचर्स के 14379 सहित कुल 43916 पद रिक्त थे। ऐसे में पहले चरण के आवेदन के समय तक पुरुष टीचर्स की तीन साल व महिला टीचर्स की एक साल की सेवा अवधि तय थी। बाद में हाईकोर्ट ने नियम को बदल दिया। जिसके बाद पुरुष टीचर्स की सेवा अवधि बढ़कर पांच साल व महिला टीचर्स के लिए दो साल निर्धारित कर दी। लेकिन परिषद की ओर से 17 दिसंबर 2020 तक सेवा अवधि की गणना की गई। जिसका सीधा लाभ महिला टीचर्स को मिल गया। क्योंकि वैसे तो तबादले का आदेश दो दिसंबर 2019 को हुआ था और उस समय वे एक साल की सेवा पूरा कर चुकी थी और नई गणना से उनका दो साल भी पूरा हो गया।

तबादलों का ये रहा हाल

कुल टीचर्स - 21695

पुरुष टीचर्स - 7521

महिला टीचर्स - 14174

दिव्यांग - 1193

गंभीर रूप से बीमार - 1499

सैनिकों के परिवार - 956