प्रयागराज ब्यूरो । गरीबों और वंचितों को अपना घर मुहैया कराने के लिए प्रदेश सरकार 08 से 10 दिसम्बर के बीच 5026 पीएम आवासों का भूमि पूजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत 5026 नये स्वीकृत आवासों के भूमि पूजन एवं स्वीकृति पत्र वितरण प्रोग्राम आयोजित किया गया। चीफ गेस्ट मेयर गणेश चंद्र उमेश चंद्र केसरवानी ने सांसद और विधायकों की मौजूदगी में भूमि पूजन किया। बताया गया कि इस क्षेत्र में 769 नए आवासों की स्वीकृति के सापेक्ष आज भूमि पूजन का कार्यक्रम किया जा रहा है। मुख्य अतिथि ने प्रियंका, भुल्लन, सरिता, गुड्डी, निर्मला, पुष्पा, संगीता, रेनु और लक्ष्मी के आवासों का भूमि पूजन किया गया एवं स्वीकृति पत्र वितरण किया।
इसी क्रम में सांसद फूलपुर केसरी देवी पटेल एवं विधायक प्रवीण पटेल की उपस्थिति में छतनाग झूँसी में प्रोग्राम हुआ। सांसद ने कहसा कि पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत लाभार्थियों को निशुल्क घर दिया जा रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार समाज के हर तबके के लिए कार्य कर रही है। उनके जीवन को सुगम बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। संवाद के दौरान लाभार्थियों ने आवास मिलने पर खुशी जाहिर कर पीएम नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा। इस मौके पर अर्चना, सुधा, शशि, बुधराम, सविता, शोभा देवी, मीना, रुमा, रीता देवी, रेखा, सीता, मीना देवी के आवासों का भूमि पूजन किया गया एवं स्वीकृति पत्र वितरण किया गया।