पर्यावरण संरक्षण की दिशा में रेलवे का महत्वपूर्ण कदम

बायोडीजल युक्त ईधन से चलने वाली गोदान एक्सप्रेस को शुक्रवार को इलाहाबाद जंक्शन से हरी झंडी दिखाई गई। मुंबई की तरफ जा रही यह ट्रेन इलाहाबाद रीजन की पहली ट्रेन बनी। जंक्शन पर इसमें बायोडीजल ईंधन से संचालित इंजन जोड़ा गया।

सजाया गया था इंजन को

गोदान से जोड़ने से पहले इंजन को फूल-माला से सजाया गया था। इस पर फ्लेक्स के जरिए बायोडीजल से चलाया जाना डिस्प्ले किया गया था। ट्रेन के जंक्शन पर पहुंचने पर यात्रियों में भी इसे लेकर कौतूहल रहा। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उत्तर मध्य रेलवे का यह एक और बड़ा प्रयास है। यांत्रिक विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं ईंधन की बचत के लिए बायो-डीजल युक्त ईधन का सफल प्रयोग किया गया है।

गोदान एक्सप्रेस को मण्डलीय रेल प्रबन्धक एसके पंकज द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक इलाहाबाद एके द्विवेदी, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर मनीषा गोयल, एके सिंह, शिव सिंह के साथ यांत्रिक शाखा के अन्य अधिकारी एवं पर्यवेक्षकगण मौजूद थे।