मधुर मिलन गेस्ट हाउस में आयोजित हुआ बिजली पासी जयंती समारोह

ALLAHABAD: महाराज बिजली पासी जयंती समारोह का आयोजन सोमवार को मधुर मिलन गेस्ट हाउस जगराम चौराहा में हुआ। कार्यक्रम में कलाकारों ने महाराज बिजली पासी की वीरगाथा को गीत व संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत डांस और सिंगिंग की प्रस्तुतियों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वक्ताओं ने महाराज बिजली पासी की वीरता पर विचार रखते हुए कहा कि मुगल साम्राज्य भी उनकी वीरता का लोहा मानता था। प्रबुद्धवादी बहुजन मोर्चा की ओर से बालसन चौराहे पर महाराज बिजली पासी का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालाराम सरोज ने बिजली पासी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाई जयंती

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से अलोपीबाग में महाराज बिजली पासी की जयंती मनाई गई। कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। चीफ गेस्ट भाजपा नेता विभवनाथ भारती कहा कि बारहवीं शताब्दी के अंतिम वर्षो में अवध के सबसे शक्तिशाली महाराज बिजली पासी वीरगति को प्राप्त हुए। इस अवसर पर सूर्यपाल पासी, दयाराम पासी, मनोज, शिव प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।