- भाजपा विधायक ने विवादित नेता को दी सलाह

ALLAHABAD: ओवैसी यूपी आना चाहते हैं तो आएं लेकिन शांति से रहें। राजनीति चमकाने के लिए यहां के मामलों में दखल न दें। भाजपा विधायक संगीत सोम ने यह बात रविवार को कही। वह इलाहाबाद एमएलसी डॉ। महेंद्र बहादुर के पिता के देहावसान पर शोक व्यक्त करने के लिए प्रतापगढ़ के करमाही गांव आए थे। इसके पहले सिविल लाइंस के एक होटल में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एआइएमआइएम अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी को उत्तर प्रदेश के मामलों में दखल नहीं देना चाहिए। ओवैसी का यूपी में कोई आधार नहीं है। उन्होंने कहा कि ओवैसी यूपी में अपना राजनीतिक कद बढ़ाने के लिए जहर उगल रहे हैं लेकिन बिहार की तरह यूपी की जनता भी उन्हें सबक सिखाएगी। सोम ने ओवैसी के 2013 में मुजफ्फरपुर दंगों को लेकर दिए गए बयान पर एतराज जताया। जिसमें ओवैसी ने कहा था कि दंगों के बाद वहा के पचास हजार मुस्लिम विस्थापित हुए। उन्होंने ओवैसी को हैदराबाद पर ध्यान देने की नसीहत दी, साथ ही कहा कि कैराना पीडि़तों के साथ भाजपा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।