- गुरू श्री हरिराय साहिब के प्रकाशोत्सव में शामिल हुए सिक्ख समुदाय के लोग

ALLAHABAD: सिखों के गुरु श्री हरिराय साहिब का प्रकाश उत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। प्रीतमनगर स्थित गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में रागी जल्थो ने गुरू की महिमा का बखान किया। गुरु के सम्मान में कीर्तन व कथा का समागम भी हुआ। रागी भाई अरजन सिंह परवाना ने कीर्तन से तो रागी हरविंदर सिंह व रागी राजबीर सिंह ने शानदार प्रस्तुति देकर भक्तों को निहाल कर दिया।

सिद्धांत को किया आत्मसात

प्रीतमनगर गुरूद्वारा में आयोजित प्रकाशोत्सव के अवसर पर ज्ञानी अजमेर सिंह ने सारगर्भित कथावाचन किया। उन्होंने लोगों को गुरुमत के सिद्धांतों के अवगत कराया। कहा कि गुरु हरिराय ने मानवता की रक्षा का मार्ग दिखाया है। अध्यक्ष जसप्रीत सिंह ने भक्तों का स्वागत करते हुऐ गुरु के बताए मार्ग पर चलने की अपील की। संचालन सचिव मनमोहन सिंह तन्हा ने किया। इस मौके पर लखबीर सिंह, जसबीर सिंह, अमरजीत सिंह, कमलजीत सिंह, जोगिंदर सिंह सोढ़ी, हरजीत सिंह, इंदरपाल सिंह, सोनू, मोनू, यशराज, रिशू, अंश मौजूद रहे।