First rank तीन ने की share
वैसे ऐसा कम ही होता है प्रदेश को टॉप करने का श्रेय बांटा जाय। यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स ने यहां भी शेयरिंग की ली है। इंटरमीडिएट में यहां तीन टॉपर हैं। तीनों ने 484 अंकों के साथ यह पोजीशन शेयर की है। यानी लखनऊ, बाराबंकी और उन्नाव तीनों जिले खुद को यूपी टॉपर देने वाला बता सकते हैं। सेकंड पोजीशन की शेयरिंग दो लोगों केबीच हुई है। लेकिन तीसरे नंबर की शेयर तो छह छात्रों के बीच हुई है। इसमें महराजगंज, साहू जी महराज नगर और फतेहपुर जिलों का नाम एड हो गया है। यानी टॉप थ्री शेयर करने वाले जिलों की संख्या भी छह हो गई है.

स्कूल एक, रैंक एक, स्टूडेंट तीन
कई और इंट्रेस्टिंग फैक्ट टॉपर्स की लिस्ट के साथ जुड़े हुए हैं। मसलन सेकंड रैंक चखनऊ पब्लिक स्कूल राजाजीपुरम के दो छात्रों ने आपस में शेयर की है तो छठीं रैंक पर काबिज तीन स्टूडेंट एक ही स्कूल के हैं। जिला है महराजगंज। नौवीं रैंक सिक्योर करने वाले तीन छात्र भी कन्नौज जिले के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिरवा के हैं। रिजल्ट में सबसे बड़ी शेयरिंग हुई है नवीं रैंक के लिए। इसे कुल 18 छात्रों ने आपस में शेयर किया है। दूसरे नंबर पर है दसवीं रैंक इसे 16 छात्रों ने आपस में शेयर किया है। आठवीं रैंक को शेयर करने वाले थोड़े कम जरूर हैं लेकिन इनकी संख्या भी नौ है। प्रदेश में सातवां स्थान पाने का हम आठ छात्रों को मिला है तो सात छात्र ऐसे हैं जो जिन्हें छठीं पोजीशन आपस में शेयर की है। चौथी पोजीशन शेयर करने वाले चार हैं तो तीसरा स्थान छह लोगों ने आपस में शेयर किया है. 

लखनऊ को मिली महराजगंज से टक्कर
टॉपर्स की रैंक शेयर करने के मामले में लखनऊ और महराजगंज जनपदों के बीच मामला बेहद नजदीकी है। लखनऊ के छात्रों ने टॉपर्स की लिस्ट में 16 स्थान सिक्योर किए हैं। महराजगंज जिला इस मामले में थोड़ा ही पीछे रह गया। यहां के 12 छात्रों ने टॉप टेन की सूची में अपने को लिस्टेड कराया है। बाराबंकी इनसे थोड़ा ही पीछे रह गया। यहां के आठ छात्रों ने रैंक पर कब्जा जमाया है। वैसे दस टॉपर्स की लिस्ट में प्रदेश के 23 जिलों ने अपना नाम दर्ज करा दिया है। यानी औसतन हर तीसरे जिले में एक टॉपर है। इससे बेहतरीन शेयरिंग की मिशाल शायद हो भी नहीं सकती.

CBSE भी नहीं था पीछे
हैप्पीनेस शेयर करने के मामले में सीबीएसई बोर्ड भी बार पीछे नहीं है। रीजनल ऑफिस इलाहाबाद से 11 छात्रों की सूची जारी की गई थी। ये छात्रा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के आठ जिलों से बिलांग करते थे। इन्होंने टॉप थ्री रैंक आपस में शेयर की थी। सीबीएसई बोर्ड के इंटरमीडिएट के रिजल्ट में फस्र्ट पोजीशन पर कोई शेयरिंग नहीं थी। दूसरा स्थान दो छात्रों ने आपस में शेयर किया था तो तीसरी पोजीशन आठ स्टूडेंट्स ने मिलकर शेयर की थी। वैसे इस बार यूपी बोर्ड ने ओवरआल रिजल्ट के मामले में सीबीएसई को भी पीछे छोड़ दिया है। सीबीएसई का रिजल्ट 76 परसेंट था तो यूपी बोर्ड का रिजल्ट 92.68 परसेंट है.

Report by : Shyam Sharan Srivastava

First rank तीन ने की share

वैसे ऐसा कम ही होता है प्रदेश को टॉप करने का श्रेय बांटा जाय। यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स ने यहां भी शेयरिंग की ली है। हाईस्कूल में टॉप टेन में 19 स्टूडेंट्स हैं। यह 19 स्कूल 10 जिलों से आते हैं। अकेले इलाहाबाद में टॉप 10 में 18 स्टूडेंट्स हैं जिनमें से नौ गर्ल्स और नौ ब्वॉयज हैं। इंटरमीडिएट में यहां तीन टॉपर हैं। तीनों ने 484 अंकों के साथ यह पोजीशन शेयर की है। यानी लखनऊ, बाराबंकी और उन्नाव तीनों जिले खुद को यूपी टॉपर देने वाला बता सकते हैं।

सेकंड पोजीशन की शेयरिंग दो लोगों के बीच हुई है। लेकिन तीसरे नंबर की शेयर तो छह छात्रों के बीच हुई है। इसमें महराजगंज, साहू जी महराज नगर और फतेहपुर जिलों का नाम एड हो गया है। यानी टॉप थ्री शेयर करने वाले जिलों की संख्या भी छह हो गई है।

स्कूल एक, रैंक एक, स्टूडेंट तीन

कई और इंट्रेस्टिंग फैक्ट टॉपर्स की लिस्ट के साथ जुड़े हुए हैं। मसलन सेकंड रैंक चखनऊ पब्लिक स्कूल राजाजीपुरम के दो छात्रों ने आपस में शेयर की है तो छठीं रैंक पर काबिज तीन स्टूडेंट एक ही स्कूल के हैं। जिला है महराजगंज। नौवीं रैंक सिक्योर करने वाले तीन छात्र भी कन्नौज जिले के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिरवा के हैं। रिजल्ट में सबसे बड़ी शेयरिंग हुई है नवीं रैंक के लिए।

इसे कुल 18 छात्रों ने आपस में शेयर किया है। दूसरे नंबर पर है दसवीं रैंक इसे 16 छात्रों ने आपस में शेयर किया है। आठवीं रैंक को शेयर करने वाले थोड़े कम जरूर हैं लेकिन इनकी संख्या भी नौ है। प्रदेश में सातवां स्थान पाने का हम आठ छात्रों को मिला है तो सात छात्र ऐसे हैं जो जिन्हें छठीं पोजीशन आपस में शेयर की है। चौथी पोजीशन शेयर करने वाले चार हैं तो तीसरा स्थान छह लोगों ने आपस में शेयर किया है. 

लखनऊ को मिली महराजगंज से टक्कर

टॉपर्स की रैंक शेयर करने के मामले में लखनऊ और महराजगंज जनपदों के बीच मामला बेहद नजदीकी है। लखनऊ के छात्रों ने टॉपर्स की लिस्ट में 16 स्थान सिक्योर किए हैं। महराजगंज जिला इस मामले में थोड़ा ही पीछे रह गया। यहां के 12 छात्रों ने टॉप टेन की सूची में अपने को लिस्टेड कराया है। बाराबंकी इनसे थोड़ा ही पीछे रह गया। यहां के आठ छात्रों ने रैंक पर कब्जा जमाया है।

वैसे दस टॉपर्स की लिस्ट में प्रदेश के 23 जिलों ने अपना नाम दर्ज करा दिया है। यानी औसतन हर तीसरे जिले में एक टॉपर है। इससे बेहतरीन शेयरिंग की मिशाल शायद हो भी नहीं सकती।

CBSE भी नहीं था पीछे

हैप्पीनेस शेयर करने के मामले में सीबीएसई बोर्ड भी बार पीछे नहीं है। रीजनल ऑफिस इलाहाबाद से 11 छात्रों की सूची जारी की गई थी। ये छात्रा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के आठ जिलों से बिलांग करते थे। इन्होंने टॉप थ्री रैंक आपस में शेयर की थी। सीबीएसई बोर्ड के इंटरमीडिएट के रिजल्ट में फस्र्ट पोजीशन पर कोई शेयरिंग नहीं थी। दूसरा स्थान दो छात्रों ने आपस में शेयर किया था तो तीसरी पोजीशन आठ स्टूडेंट्स ने मिलकर शेयर की थी।

वैसे इस बार यूपी बोर्ड ने ओवरआल रिजल्ट के मामले में सीबीएसई को भी पीछे छोड़ दिया है। सीबीएसई का रिजल्ट 76 परसेंट था तो यूपी बोर्ड का रिजल्ट 92.68 परसेंट है। इलाहाबाद में टॉप 10 में 18 9

Report by : shyam.saran@inext.co.in

 

National News inextlive from India News Desk