प्रयागराज ब्यूरो । शनिवार को रसूलाबाद घाट पर गंगा में डूबे दो चचेरे भाइयों में से एक के की बॉडी मिल गई है। रविवार को गोताखोरों ने गंगा में खोजबीन के बाद एक बॉडी निकाली। जबकि दिन भर दूसरे भाई की बॉडी की तलाश होती रही। शाम होने के बाद सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया। अब सोमवार को सर्च ऑपरेशन किया जाएगा।
प्रतापगढ़ से आए थे दोनों भाई
प्रतापगढ़ के देल्हूपुर थाना क्षेत्र के मल्हूपुर गांव के रहने वाले शारदा प्रसाद यादव की बीमारी से मृत्यु हो गई थी। परिजन और गांव के लोग बॉडी को रसूलाबाद घाट पर अंत्येष्टि के लिए ले आए थे। शनिवार को बॉडी की अंत्येष्टि के बाद लोग गंगा स्नान करने लगे। इस दौरान गांव के ही चचेरे भाई कृष्ण कुमार यादव सीताराम यादव और पड़ोसी ननकऊ गंगा में डूबने लगे। शोर मचा तो ननकऊ को घाट पर मौजूद नाविकों ने निकाल लिया। मगर दोनों चचेरे भाइयों का पता नहीं चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर, जल पुलिस बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया। पूरा दिन बीतने के बाद भी दोनों की बॉडी नहीं मिली। जिस पर रविवार को सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान कृष्ण कुमार की बॉडी पुराने रेलवे के पास मिल गई। जबकि सीता राम की बॉडी की तलाश चलती रही। शाम हो जाने की वजह से सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया। अब सोमवार को सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।