प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मंगलवार शाम को कामायनी एक्सप्रेस में बम की खबर से हड़कंप मच गया। आननफानन में जंघई स्टेशन पर कामायनी एक्सप्रेस को रोक कर तलाशी अभियान चलाया गया। मगर ट्रेन में कुछ नहीं मिला। इसके बाद प्रयागराज जंक्शन पर कामायनी एक्सप्रेस को रोककर चेकिंग की गई। बम स्क्वायड ने सघन चेकिंग अभियान चलाया।


कंट्रोल को दी गई सूचना
बलिया से मुंबई के बीच जाने वाली कामायानी एक्सप्रेस करीब चार बजे वाराणसी पहुंची। साढ़े चार ट्रेन वाराणसी से रवाना हुई। इस दौरान कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि कामायानी एक्सप्रेस में बम है। ट्रेन में बम की सूचना पर रेलवे अफसरों के हाथ पांव फूल गए। ट्रेन को जंघई स्टेशन पर रोका गया। करीब छह बजे ट्रेन जंघई स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन के पहुंचने के पहले ही आरपीएफ इंस्पेक्टर अशोक कुमार, जीआरपी के अलावा कई थानों की फोर्स स्टेशन पर मौजूद थी। ट्रेन के रुकते ही फोर्स अंदर पहुंच गई। फोर्स ने चेकिंग शुरू कर दी। करीब ढाई घंटे तक ट्रेन की जांच की जाती रही।

दहशत में आ गए यात्री
जंघई स्टेशन पर भारी संख्या में फोर्स ट्रेन के अंदर दाखिल हुई तो यात्री सकते में आ गए। तमाम यात्री डरे सहमे कोच में बैठे रहे। धीरे धीरे यात्रियों को बम होने की खबर पता चल गई। हालांकि ट्रेन में बम नहीं मिला। जिसके बाद ट्रेन को साढ़े आठ बजे के करीब रवाना कर दिया गया।

जंक्शन पर हुई सघन तलाशी
कामयानी एक्सप्रेस प्रयागराज जंक्शन पर पहुंची। यहां पर पहले से ही आरपीएफ और जीआरपी के अलावा बम स्क्वायड टीम मौजूद थी। ट्रेन से सभी यात्रियों को उतार लिया गया। इसके बाद इंजन से लेकर आखिरी डिब्बे तक बम स्क्वायड टीम ने सभी कोच की सघन तलाशी ली।

जंघई स्टेशन पर कामायनी एक्सप्रेस की जांच की गई। ट्रेन में बम होने की सूचना दी गई थी। ट्रेन में कुछ नहीं मिलने पर रवाना कर दिया गया।
अशोक कुमार, इंस्पेक्टर आरपीएफ जंघई

कामायनी एक्सप्रेस के रेलवे जंक्शन पर पहुंचने के बाद जांच की गई। बम स्क्वायड ने सघन तलाशी ली। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
शिवकुमार सिंह, इंस्पेक्टर आरपीएफ