सुबह निकली थी

कटरा से डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक की कैश वैन ब्रांच से कैश लेकर सुबह 10.30 बजे निकलीवैन में 20 लाख रुपए थेइसे कौशांबी की दो ब्रांच में पहुंचाना थावैन में ड्राइवर राजेंद्र कुमार, गार्ड वीरेंद्र कुमार और कैशियर शिवराम थेवैन श्रंग्वेरपुर चौकी के आगे नेशनल हाईवे पर स्थित उदनीपुर के पास पहुंचीइसी समय पीछे से आ रही बोलेरो ने इसे ओवरटेक करने की कोशिश कीवैन में बैठे गार्ड व ड्राइवर कुछ समझ पाते इससे पहले ही बोलेरो सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.

 गोली फंस गई राइफल में

खतरा भांपकर ड्राइवर ने वैन की स्पीड और बढ़ा दीहालांकि बोलेरो सवार बदमाशों ने पीछा करते हुए फायरिंग जारी रखीगोली लगने से वैन की पिछली विंडों में लगा शीशा चकनाचूर हो गयाशीशे के टुकड़े वैन में बैठे कैशियर शिवराम के सिर व गले में घुस गएइसके बाद वैन में मौजूद गार्ड ने अपनी राइफल से एक फायर झोंकादूसरा फायर करता इससे पहले ही गोली राइफल में ही फंस गई.

 एकाएक रोक दी गाड़ी

बदमाश की फायरिंग से कैशवैन में बैठा स्टॉफ बुरी तरह घबरा गया थाबदमाशों की बोलेरो पीछे लगी हुई थीतभी कैश वैन के ड्राइवर राजेंद्र ने एकाएक ब्रेक मारीबदमाश जब तक अपनी गाड़ी रोकते, वे कैश वैन से काफी आगे निकल चुके थेइसी दौरान राजेंद्र ने फुर्ती से कैशवैन को बैक किया और सीधे नवाबगंज थाने की तरफ गाड़ी दौड़ा दीउधर आपाधापी में लुटेरों की गाड़ी हाइवे पर बनी हुई नाली में फंस गईखुद को नाकाम होते देख किसी तरह बोलेरो को नाली से निकालने के बाद बदमाश कौशांबी की तरफ भाग गए.

नहीं मिला सुराग

उधर वैन लेकर राजेंद्र सीधे नवाबगंज थाने पहुंचावहां से बैंक ऑफिसर्स व पुलिस को सूचना दी गईसूचना मिलते ही पुलिस के होश उड़ गएसीनियर पुलिस ऑफिसर्स व बैंक ऑफिसर्स मौके पर पहुंच गएहाईवे पर चारों तरफ चेकिंग की गई लेकिन बदमाशों का कुछ सुराग नहीं मिला हैपुलिस को शक है कि बैंक के भीतर ही कोई विभीषण हैउसकी मदद से ही बदमाशों को वैन का सुराग मिला.