-फैंस ने लगाई बिग बी के नावों पर तैरती प्रदर्शनी

-केक काटकर फैंस ने संगम पर किया सेलिब्रेट

ALLAHABAD: मेगा स्टार अमिताभ बच्चन के फैंस वैसे तो पूरे विश्व में उनका बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं, लेकिन शहरियों का उनसे नाता हमेशा ही अलग रहा है। शहर के लोग उनके बर्थडे पर हर बार कुछ नया करने की चाहत रखते हैं और उसे नए अंदाज में सेलिब्रेट भी करते हैं। इस बार भी अमिताभ बच्चन के फैंस ने उनके बर्थडे को अलग अंदाज में सेलिबे्रट किया। प्रयाग राज सेवा समिति की ओर से आयोजित इस सेलिब्रेशन में फैंस ने संगम तट पर नावों पर अमिताभ बच्चन के तस्वीरों और उन पर रची गई कविताओं की अनोखी प्रदर्शनी लगाकर बर्थडे को खास अंदाज में मनाया और उनके दीर्घायु होने की कामना की।

तो रच पाऊं सदैव अमिताभशाला

महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के अवसर पर संगम तट पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत सातों तीर्थ नायकों व मां गंगा-यमुना की महाआरती से हुई। प्रयागराज सेवा समिति के सचिव तीर्थराज पाण्डेय ने महाआरती की। इस दौरान संगम पर महानायक अमिताभ बच्चन के कद के बराबर कटआउट के साथ फोटो खिंचवाने को लेकर बाहर से आए श्रद्धालुओं में होड़ मच गई। इसके बाद संस्था के सांस्कृतिक मंत्री एवं युवा कवि विष्णु दयाल श्रीवास्तव ने स्वयं द्वारा रचित कविताओं और मेगा स्टार के बचपन से लेकर अभी तक कई चित्रों की प्रदर्शनी नावों पर सजाई। संस्था के अध्यक्ष पं। धर्मराज पाण्डेय ने प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक मंत्री ने खुद से रचित अमिताभशाला की रचनाएं प्रस्तुत करते हुए कहा कि न चाहिए हमें सोना चांदी, न चाहिए हमें हीरा मोती, न चाहिए मुझे अमृत का भी प्याला, पर जब जब लूं जनम, तो रच पाऊं सैदव अमिताभशाला। इस अवसर पर पं। राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने 73 अभिमंत्रित नारियल को उपस्थित लोगों के साथ सामूहिक रूप से मां गंगा की गोद में समर्पित किया। आखिर में तीर्थराज पाण्डेय ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में दुकान जी, केसी पाण्डेय, गुरु दयाल श्रीवास्तव,अनुपमा पाण्डेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।