प्रयागराज (ब्‍यूरो)। भाई, यकीन मानिए, आज आंखों के सामने जो दृश्य आया, उसे देखकर थोड़ी देर के लिए लगा कि हम बड़ों से अच्छे तो स्कूल व कॉलेजों में पढऩे वाले ये छोटे बच्चे हैं। कम से कम होली सेलीबे्रशन के वक्त तो एक दूसरे के प्रति इनके दिलों में कोई बैर नहीं है। सीना ठोंककर हम कह सकते हैं रियल मायने में इस पर्व के उद्देश्य और मकसद को यही यंगिस्तान ही साकार कर रहा है। स्कूलों में होली खेल रहे इन बच्चों के दिलों में एक दूसरे के प्रति अगाध प्रेम और उल्लास देखने लायक था। छात्र अबीर लगाने व रंग डालने के लिए भाई उसे पकड़ पकड़ पकड़ की आवाज लगाते हुए दौड़ा रहे थे।

गजब का दिखा छात्रों में भाईचारा
स्कूल और कॉलेजों में छात्रों के द्वारा बुधवार को खेली गई। छात्रों की इस होली में एकता व भाई चारे एवं विवाद जैसी आशंकाओं की कोई जगह नहीं दिखाई दी। कौन छात्र किस बिरादरी और कहां का है यह भाव दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा था। अनेकता में एकता की मिशाल पेश कर रही थी। कोई विवाद न खटास बस था तो मौज मस्ती और उल्लास माहौल। उन्हें बगैर किसी इगो के यह कहते हुए भी सुना गया कि 'भाई जाने अनजाने कोई गलती हुई हो तो इस माफकर यार तू भाई है अपनाÓ फिर इतना सुनते ही सामने वाले छात्र बगैर रुके बोलता कोई गलती किया था क्या? हमें याद तो नहीं है यह सुनते ही हंसी और ठहाकों के गुब्बारे फूटने लगे।

मनाया गया खाटू श्याम फाल्गुनोत्सव
राधेश्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा श्री खाटू श्याम प्रभु फाल्गुनोत्सव यात्रा बुधवार को राजर्षि मण्डपम सम्मेलन मार्ग से निकाली गई। यात्रा मानसरोवर चौराहा, अग्रसेन चौराहा, घंटाघर से हीवेट रोड साउथ मलाका होते हुए खाटू श्याम मंदिर पथरचट्टी रामलीला प्रांगण में पहुंची निशान अर्पित किया गया। शाम के भवक्त भजन संख्या में कानपुर के गायक सुरजीत सिंह अलबेला ने भजन की प्रस्तुति दी। इसके पूर्व खाटू श्याम मंदिर में भव्य श्रृंगार हुआ। ट्रस्ट के महामंत्री मनोज गोयल के मुताबिक कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए। कार्यक्रम बाद प्रसाद वितरण किया गया।

सर, पर्व हमें आपसी एकता व मिलकर सुख और दुख बांटने की सीख देते हैं। होली पर्व तो वर्षों पुरानी रंजिश को भी मिटा देने वाला त्योहार है। बस इगो छोड़कर वह सोच दिमाग में लानी चाहिए। हम हल्र्षोल्लास मनाएं और हमारा पड़ोसी या साथी गम में रहे यह अच्छा नहीं लगेगा। होली पर विवाद सबसे ज्यादा नशे के चक्कर में होता है।
देवेश कुमार, छात्र 10-सी बिसप जानसन स्कूल एण्ड कॉलेज

पर्व किसी के और कोई भी हो सर वैमनस्यता या आपस में फूट की सीख नहीं देते। पर्वों से मिलने वाले संदेश को उन्हें अच्छी तरह समझने व पालन करने की जरूरत है जो त्योहारों में भी एक दूसरे से रंजिश पालकर बैठे रहते हैं। हमारे पर्व चंद नशेबाजों की वजह से बदनाम होते हैं। सरकार की सख्ती से इस पर ब्रेक लग सकता है।
तेजस, छात्र 10-सी बिशप जानसन स्कूल एण्ड कॉलेज

होली रंग में डूबा रहा जेटी गोल्डन जुबली
जगत तारन गोल्डन जुबली स्कूल में बुधवार को होली के मौके पर स्नेह मिलन समारोह रंग बरसे का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल टीचर्स, कर्मचारियों, प्रबंध समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देकर उन्हें अबीर गुलाल लगाया। इस दौरान टीचर्स ने होली खेले रघुबीरा, होलिया में उड़े रहे गुलाल सहित फाल्गुन के अन्य गानों में मनमोहक डांस कर अपनी खुशियों को साझा किया। उन्होंने बड़े ही रोचक व आकर्षक रंग बिरंगे कपड़ों, टोपियों, हेयर विग आदि लगाकर इंद्रधनुषी छटा बिखेरी। प्रिंसिपल सुष्मिता कानूनगो ने कहा कि विद्यालय का उददेश्य शिक्षा, शिक्षकों व टीचर्स के हित में सतत कार्यरत व प्रयासरत रहना है। संचालन टीचर सरिता दुबे व श्वेता मुखर्जी ने किया। जगत तारन गोल्डन जुबली एजूकेशन सोसायटी के अध्यक्ष संजीव चंदा, अमित नियोगी, शंकर चटर्जी, मनोज बैनर्जी आदि उपस्थित रहे।