सिविल लाइंस व्यापार मंडल ने एसपी ट्रैफिक से मिल रखी अपनी बात

वाहनों के लगातार चालान कटने पर मंडल पदाधिकारियों ने जताई नाराजगी

ALLAHABAD: सिविल लाइंस एरिया में लगातार वाहनों का दबाव बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को जहां भी खाली प्लेस मिल रहा है वे वाहनों को वहीं आड़ा तिरछा पार्क कर दे रहे हैं। इससे हर किसी को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। सोमवार को सिविल लाइंस व्यापार मंडल के पदाधिकारी एसपी ट्रैफिक से मिले और अपनी समस्याओं की जानकारी देने के साथ कई सुझाव भी दिए। यहीं नहीं व्यापारी नेताओं ने ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों संग सिविल लाइंस क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को सही जगह पर वाहन पार्क करने की सलाह दी।

रखे कई सुझाव

सिविल लाइन व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को एसपी ट्रैफिक निहारिका शर्मा से मिला। महामंत्री शिव शंकर सिंह ने एसपी टै्रफिक को बताया कि क्षेत्र में वाहन पार्किंग बड़ी समस्या है। पार्किंग प्लेस न होने से लोग जहां चाहते हैं वाहनों को पार्क कर देते हैं। इससे अन्य लोगों को दिक्कत होती है। ट्रैफिक के लोग ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की बजाय उन्हीं वाहनों का चालान काट रहे हैं जो बाकायदा पार्किंग एरिया में खड़े होते हैं। महामंत्री ने वाहनों के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए डोसा प्लाजा चौराहे से पैलेस और जीएचएस स्कूल से संगम प्लेस के बीच वन वे ट्रैफिक का प्रस्ताव रखा। इसे एसपी ट्रैफिक ने स्वीकार करते हुए जल्द ही अमल करने का आश्वासन दिया। व्यापार मंडल के लोगों ने यह भी सुझाव दिया कि एरिया में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को नो पार्किंग में वाहन न खड़ा करने के लिए जागरूक किया जाए। इसके बाद भी यदि वाहन पार्क होते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर सिविल लाइन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील खरबंदा, अभिषेक वर्मा आदि उपस्थित थे।