हास्टल, फीस वृद्धि, प्रवेश प्रक्रिया में धांधली समेत कई मुद्दों को लेकर दिखा आक्रोश

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में हास्टल वॉशआउट, आगामी प्रवेश प्रक्रिया में संभावित फीस वृद्धि एवं सत्र 2016-17 में हुये प्रवेश कार्य में धांधली के विरोध में सैकड़ों की संख्या में छात्र सैटरडे शाम सड़क पर उतरे। इसमें बड़ी संख्या में हॉस्टल से छात्र-छात्रायें शामिल हुईं। इविवि के छात्रसंघ भवन से निकला कैंडल मार्च विभिन्न मार्गों से होते हुये चन्द्रशेखर आजाद पार्क पहुंचा। यहां छात्रों ने सभा करके विवि प्रशासन के खिलाफ आगामी रणनीति तय की। छात्रों ने कहा कि हास्टल्स की दुर्दशा के लिये विवि प्रशासन खुद जिम्मेदार है और अब कोर्ट को भी गुमराह करने का काम किया जा रहा है। छात्रों ने संडे को दिन में 11 बजे आगे की रणनीति के लिये छात्रसंघ भवन पर बैठक बुलाई है। इसमें मंडे से विरोध प्रदर्शन की रणनीति तय की जायेगी। प्रदर्शन में छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित मिश्रा, उपाध्यक्ष आदिल हमजा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, आनन्द सिंह निक्कु, अजीत यादव विधायक, रजनीश ऋशु, नीरज प्रताप सिंह, शैलेन्द्र मौर्या, अश्वनी मौर्या, अरविन्द सरोज आदि मौजूद रहे।