प्रयागराज (ब्‍यूरो)। उल्टी-दस्त होने की बीमारी डायरिया ने घनी बस्तियों में पांव जमा दिए हैं। रानीमंडी, दायराशाह अजमल से लेकर करेली के गौसनगर तक दर्जनों लोग पीडि़त हैं। इसकी चपेट में बच्चे भी आ रहे हैं। काल्विन अस्पताल के मेल मेडिकल वार्ड में तो एक ऐसा मरीज भर्ती मिला जिसे सोमवार दोपहर के समय पेट में ऐंठन के चलते एक मिनट भी चैन नहीं रहा। 10 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराना पड़ा। जनकार्य विभागों की टीमें मुहल्लों से गायब हैं और अनजाने में लोग बासी खाना खाकर बीमार हो रहे हैं।

साफ-सफाई का दिखा अभाव
सोमवार को नगर क्षेत्र की घनी बस्तियों में स्थिति का जायजा लेने पर डायरिया फैलने की वजह जगह-जगह मिली। गन्ने के रस वाले ठेलों से लेकर मिठाई और नाश्ते की दुकानों तक मक्खियां भिनभिनाती मिलीं। नालियों और कचरे के ढेर से दुर्गंध उठती रही। घरों में बताया गया कि नल से पानी कभी दुर्गंधयुक्त आता है तो कभी उसमें कीड़े निकलते हैं। ऐसी समस्या गौसनगर में पप्पू हलवाई के आसपास बस्ती में ज्यादा पता चली। वहीं की रहने वाली रेशमा का नौ वर्षीय बेटा अयान शुक्रवार से काल्विन अस्पताल में भर्ती है। उसे पेट में ऐंठन, उल्टी और दस्त की परेशानी है। रेशमा ने बताया कि पानी साफ नहीं आ रहा है। गौसनगर में मुन्ना मस्जिद के आसपास और उसके ठीक पीछे वाले रास्ते पर मो। मुस्तफा, सर्वेश कुमार तथा बबलू भाई को डायरिया हो गया था, पिछले सप्ताह इलाज कराकर यह सभी स्वस्थ हुए। इन्हें डर सता रहा है कि बीमारी घर में फिर किसी को न हो जाए। ऐसे ही हालात बैदन टोला, बेनीगंज, चकिया और काला डांडा में भी हैं।

चार दिनों से परेशानी
लूकरगंज निवासी रोहित लाल को काल्विन अस्पताल में शनिवार को भर्ती कराया गया। छोटे भाई मोहित ने बताया कि उल्टी और दस्त की परेशानी चार दिनों से है।

बालिका को हो गया डायरिया
बेटी अनाबिया को दायराशाह अजमल निवासी मो। चांद ने सोमवार को काल्विन अस्पताल में भर्ती कराया। अनाबिया को उल्टी और दस्त की परेशानी है।

अस्पताल में डायरिया के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। यह बीमारी इसी मौसम में ज्यादा होती है। आठ-10 लोगों को भर्ती करके इलाज करना पड़ा। सभी सचेत रहें, बासी कुछ भी न खाएं, पानी घर का ही पिएं। बच्चों पर विशेष ध्यान दें।
डा। जुबैर अहमद, फिजीशियन काल्विन अस्पताल

यह रखें सावधानी
घरों में सफाई रखें, बासी खाना न खाएं
रात में बने खाने को गरम करने पर भरोसा न करें
नल से पानी दुर्गंधयुक्त आ रहा है तो उसे न पिएं
शरीर का तापमान एक समान बने रहने का ध्यान रखें
बच्चों को आइसक्रीम या कोल्ड ङ्क्षड्रक के बार तुरंत कुछ गरम न खाने दें