प्रयागराज ब्यूरो । पुलिस महकमा जांच कैसे करता है ये मामला इसका जीता जागता उदाहरण है। एक ऑडियो वायरल हुआ। ऑडियो भी ऐसा वैसा नहीं। इस ऑडियो में ऐसी बातों का जिक्र है जिसेसुनकर कोई भी दंग रह जाए। ऑडियो वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक के अफसर पूछताछ में लग गए। मामले की जांच प्रतापगढ़ के तात्कालीन एसपी ने की। मामला 2017 का है और अब 2023 में मामले में केस दर्ज किया गया है। केस एंटी करप्शन ने दर्ज किया है। छह साल तक केवल जांच चलती रही। और एक आरोपित रिटायर भी हो गए। अब केस दर्ज हुआ तो फिर चार्जशीट लगने में कितना समय लग सकता है इसे आसानी से समझा जा सकता है।

पोस्टिंग को लेकर हुई थी वार्ता
घटनाक्रम के मुताबिक 2017 अक्तूबर में संजय कुमार सिंह खुल्दाबाद थाना के प्रभारी थे। संजय कुमार सिंह और एसएसपी कार्यालय की गोपनीय शाखा में तैनात दारोगा सुनील कुमार राय के बीच हंडिया थाना में पोस्टिंग को लेकर हुई वार्ता वायरल हो गई। इसमें गोपनीय शाखा में तैनात देशराज सिंह का भी नाम आया। चूंकि बात करने वाले दारोगा गोपनीय शाखा एसएसपी कार्यालय में तैनात थे तो फिर हड़कंप मचना तय था। प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक के अफसर मामले की जानकारी करने में लग गए। आला अफसरों के निर्देश पर तात्कालीन एसपी प्रतापगढ़ शगुन गौतम ने मामले की जांच की। एसपी ने तीनों आरोपितों से पूछताछ की। मामला सही पाए जाने पर जांच एंटी करप्शन को सुपुर्द कर दी गई। एंटी करप्शन फैजाबाद इकाई की इंस्पेक्टर अनुराधा ने मामले की जांच की। जांच की रफ्तार ये रही कि पूरा मामला समझने में एंटी करप्शन को पांच साल लग गया। अब जाकर जांच पूरी हुई तो एंटी करप्शन प्रयागराज ने तीनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
रिटायर हो गया एक आरोपित
जांच की रफ्तार का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि एक आरोपित देशराज सिंह प्रजापति रिटायर हो गया। घटना के समय देशराज दारोगा था। जबकि रिटायरमेंट पुलिस उपाधीक्षक पद से हुआ। दारोगा सुनील राय वर्तमान में प्रतापगढ़ अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के गोपनीय कार्यालय में तैनात है। जबकि संजय कुमार सिंह वर्तमान में अमेठी में तैनात है।

पचास हजार की बात आई थी सामने
ऑडियो में पचास हजार के लेनदेन की बात सामने आई थी। दारोगा सुनील राय और संजय कुमार सिंह के बीच हंडिया प्रभारी की पोस्टिंग को लेकर पचास हजार में सौदा तय हुआ। इसमें सुनील राय मध्यस्थ की भूमिका अदा कर रहा था।