प्रयागराज (ब्‍यूरो)। ईसीएचएस के दायरे में आधुनिक और विकसित स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों को लाने के निरंतर प्रयासों के तहत एम्स गोरखपुर और क्षेत्रीय केंद्र ईसीएचएस, प्रयागराज के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के बाद गोरखपुर और पड़ोसी जिलों के ईसीएचएस लाभार्थियों को एम्स गोरखपुर में कैशलेस चिकित्सा उपचार की सुविधा मिलेगी। एमओयू हस्ताक्षर समारोह बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। मेजर जनरल जय बैंसला, एसएम, जीओसी, पूर्व यूपी और एमपी सब एरिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। एमओयू पर एम्स गोरखपुर के कार्यकारी निदेशक डॉ। जीके पाल और संयुक्त निदेशक आरसी ईसीएचएस, प्रयागराज ग्रुप कैप्टन एसएस थापा ने हस्ताक्षर किए। इस कार्यक्रम का समन्वय ब्रिगेडियर वी संतोष कमांडेंट, जीआरडी की अध्यक्षता में गोरखा रेजिमेंटल डिपो, गोरखपुर द्वारा किया गया था।

गृह नगर के पास मिलेंगी प्रीमियम सुविधाएं
एम्स गोरखपुर और ईसीएचएस के बीच यह साझेदारी ईएसएम और उनके आश्रितों को उनके गृह नगर के पास प्रीमियम स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करने में काफी मदद करेगी। इस अवसर पर मेजर जनरल जय बैंसला, एसएम, जीओसी, पूर्व यूपी और एमपी सब एरिया ने इस आयोजन पर अपनी खुशी व्यक्त की। कहा कि हम हमेशा सरकारी और निजी पैनलबद्ध अस्पतालों की मदद से अपने ईएसएम को सर्वोत्तम स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं। इस एमओयू के बाद, ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक द्वारा रेफर किए गए मरीजों को अब एम्स गोरखपुर में कैशलेस इलाज मिल सकेगा और उन्हें लखनऊ या अन्य बड़े शहरों की यात्रा करने की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही जो मरीज आपातकालीन चिकित्सा स्थिति में हैं, वे सीधे एम्स गोरखपुर जाकर कैशलेस इलाज करा सकेंगे। इससे बेहतर स्वास्थ्य सेवाओ के साथ-साथ रोगी को संतुष्टि भी मिलेगी।
जबलपुर स्थित मध्य भारत क्षेत्र के उत्तरदायित्व क्षेत्र में भोपाल के एम्स और रायपुर के एम्स के अलावा ईसीएचएस के साथ सूचीबद्ध होने वाला यह तीसरा एम्स है।