दो सौ लीटर मिलावटी दूध नष्ट कराया, लिए गए 16 नमूने

ALLAHABAD: दीपावली पर मिलावटी चीजों से होशियार हो जाइए। मिठाई, खोवा और दूध समेत खानपान की दूसरी वस्तुओं में मिलाए गए हानिकारक तत्व आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं। खाद्य विभाग की टीम ने बुधवार को बारा तहसील की नारीबारी स्थित नरेंद्र डेरी में छापेमारी कर मिलावट के संदेह पर दो सौ लीटर दूध नष्ट करा दिया गया। टीम का कहना है कि दूध में गंदगी भी काफी ज्यादा थी, इसे पीकर लोग बीमार पड़ सकते हैं। डेयरी का लाइसेंस नही होने पर दुकानदार को मौके पर नोटिस भी थमा दिया गया।

त्योहार पर कुछ भी सेफ नहीं

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीएल यादव ने बताया कि बुधवार को बारा और सोरांव तहसील की दुकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान कुल सोलर सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं। इसी क्रम में खीरी के जगपत किराना से हल्दी और तेल, दुग्ध अवशीतन केंद्र को लाइसेंस नही होने पर नोटिस थमाते हुए दूध का सैंपल, सोरांव के बांबे स्वीट से मिल्क केक और सोहन पापड़ी का सैंपल, सराय गोपाल के सचराज स्वीट से मिल्क केक, पांडेय मिष्ठान भंडार से छेना और लड्डू का सैंपल, कंदमूल स्वीट हाउस से कलाकंद का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। इसके अलावा मुंडा स्वीट हाउस बलुआ घाट से छेना, चमचम और करेलाबार स्थित पप्पू किराना से बेसन का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि त्योहार पर पब्लिक को भी होशियारी बरतनी होगी। अगर किसी जगह पर मिलावटी या घटिया खाद्य सामग्री बेची जा रही है तो इसकी शिकायत सदर तहसील स्थित खाद्य विभाग में दर्ज कराई जा सकती है।