- भाजपाइयों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ALLAHABAD: मथुरा के जवाहरबाग कांड को लेकर पूरे प्रदेश में भाजपा ने सपा सरकार की घेराबंदी करते हुए विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है। विरोध के क्रम में सोमवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा। साजिश कर्ताओं को गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई की मांग की।

दोषियों को प्रश्रय दे रही सरकार

भाजपा महानगर अध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता ने सपा सरकार पर जवाहर बाग हत्याकांड के दोषियों को प्रश्रय दिए जाने का आरोप लगाया। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और हकीकत सामने लाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीबीआई जांच की मांग की। कहा गया कि सरकार की लापरवाही का परिणाम जवाहर बाग हत्याकांड है। जिलाध्यक्ष गंगापार अमरनाथ तिवारी व यमुनापार शिवधर पटेल ने घटना में शहीद हुए एएसपी, एसओ व पुलिस वालों को एक-एक करोड़ रुपय मुआवजा दिए जाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में सांसद श्यामाचरण गुप्ता, नरेंद्र सिंह गौड़, विभूति नारायण सिंह, धुन्नू भईया, शशि वाष्र्णेय, मनोज कुशवाहा, कुंज बिहारी मिश्रा, राजेंद्र मिश्रा, विक्रमजीत सिंह भदौरिया, पिंटू मिश्रा, प्रवीन पांडेय, उज्जवल गुप्ता, अनूप कुशवाहा, सोनू मिश्रा, नरसिंह, मनु सिंह आदि शामिल रहे।