सीबीएसई 12वीं के परिणाम में फिर से लड़कियों ने मारी बाजी

रीजन में सेकंड पोजीशन लखनऊ के शौर्य श्रेष्ठ व कानपुर के तरुण कुमार ने शेयर

इलाहाबाद रीजन में कुल 76.83 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए उत्तीर्ण

ALLAHABAD: सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी छात्राओं ने डंका बजाया है। इलाहाबाद रीजन की टॉपर लखनऊ की अंशुल भदौरिया बनी हैं। ओवरआल रिजल्ट में भी छात्राओं की सफलता का प्रतिशत दस फीसदी ज्यादा है। क्षेत्रीय अधिकारी पीयूष शर्मा ने परिणाम जारी करते हुए बताया कि टॉप फाइव की पोजीशन आठ छात्रों ने आपस में शेयर की है।

अंशुल को 98.6 फीसदी अंक

क्षेत्रीय अधिकारी श्री शर्मा के अनुसार रीजन टॉप करने वाले मणिपाल पब्लिक स्कूल रायबरेली रोड लखनऊ की छात्रा अंशुल भदौरिया ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ के शौर्य श्रेष्ठ 98.4 प्रतिशत एवं सर पदमपत सिंहानिया एजूकेशन सेंटर कानपुर के तरुन कुमार ने दूसरी पोजीशन आपस में शेयर की है। मिल्टन पब्लिक स्कूल आगरा की छात्रा हर्षिता शर्मा तीसरे नंबर पर रही। द आर्यन इंटरनेशनल स्कूल अखारी वाराणसी की अंकिता सिंह, साक्षी डालमिया, सनबीम इंग्लिश स्कूल लंका वाराणसी की पल्लवी राज एवं रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल विकास नगर लखनऊ की तैय्यबा वहाब ने संयुक्त रूप से पांचवीं पोजीशन शेयर की है।

Fact File

51

जिले इलाहाबाद रीजन में आते थे

729

बोर्ड से मान्यता प्राप्त कुल स्कूलों की संख्या

207 स्कूलों को बनाया गया था सेंटर

98308

परीक्षार्थी शामिल हुए

64647

छात्र

33661

छात्राएं

73.099%

छात्र सफल

83.488%

छात्राएं सफल

इलाहाबाद रीजन के टॉप टेन

नाम मा‌र्क्स स्कूल का नाम

अंशुल भदौरिया 493 मनिपाल पब्लिक स्कूल रायबरेली रोड, लखनऊ

शौर्य श्रेष्ठ 492 आर्मी पब्लिक स्कूल, एसपी मार्ग लखनऊ

तरूण कुमार 492 श्रीपद्मत सिंहानियां एजूकेशन सेंटर, कानपुर

हरशिता शर्मा 491 मिल्टन पब्लिक स्कूल, आगरा

अंकिता सिंह 490 द आर्यन इंटरनेशनल स्कूल, अखारी वाराणसी

साक्षी डालमिया 489 द आर्यन इंटरनेशनल स्कूल, अखारी वाराणसी

पल्लवी राज 489 सनबीम इंग्लिश स्कूल, लंका वाराणसी

तैय्यबा वहाब 489 रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल, इंदिरा नगर लखनऊ