प्रोफार्मा तैयार करवा लिया है आईईआरटी ने 
आईईआरटी के डाइरेक्टर एनआर भाटिया ने कहा कि अगर डिप्लोमा स्टूडेंटस को हॉस्टल चाहिए तो फिर उनको इंस्टीट्यूट की कुछ शर्तों को फॉलो करना होगा। उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स को एफिडेविट देने के साथ ही पैरेंट्स को भी नोटरी एफिडेविट देनी होगी। उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स को पैरेंट्स के साथ ही इंस्टीट्यूट में आना होगा। डाइरेक्टर ने कहा कि ऐसा कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि जिस तरह की अराजकता की घटना हुई थी, उसकी किसी भी स्थिति में पुनरावृत्ति न होने पाए। हॉस्टल के लिए पैरेंट्स द्वारा जो नोटरी एफिडेविट देना होगा, बकायदा इंस्टीट्यूट एडमिनिस्ट्रेशन ने उसका प्रोफार्मा तैयार कर लिया है. 

चार अप्रैल से सभी को कर दिया जाएगा decision 
आईईआरटी में हुई घटना के बाद इंस्टीट्यूट एडमिनिस्ट्रेशन सहमा हुआ है। ऐसे में एक साथ डिप्लोमा के सभी कोर्स को स्टार्ट नहीं किया जा रहा है। डाइरेक्टर ने बताया कि दो अप्रैल से डिप्लोमा के फाइनल सेमेस्टर के क्लास स्टार्ट हो रहे हैं। अगर माहौल ठीक रहा तो फिर चार अप्रैल से डिप्लोमा के सभी कोर्स की क्लास को स्टार्ट कर दिया जाएगा। आईईआरटी में करीब एक हजार से ज्यादा डिप्लोमा कोर्सेज के स्टूडेंट हंै। 9 मार्च को हुए बवाल के बाद इंस्टीट्यूट एडमिनिस्ट्रेशन ने अनिश्चितकाल के लिए डिप्लोमा कोर्स की क्लास को सस्पेंड कर दिया था। करीब 21 दिन के बाद डिप्लोमा कोर्स की क्लास को स्टार्ट किया जा रहा है. 

कोई गुजाइंश ही नहीं है 
आईईआरटी में बवाल रिजल्ट में फेल हुए स्टूडेंट्स ने किया था। उनकी डिमांड थी कि दोबारा रिजल्ट तैयार किया जाए। इसी के चलते इतना बवाल व उपद्रव भी स्टूडेंटस ने किया था। क्या इस रिजल्ट पर दोबारा मंथन किया जाएगा? इस सवाल पर डाइरेक्टर ने साफ कर दिया कि डिप्लोमा कोर्स के रिजल्ट पर मंथन करने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि रिजल्ट बिल्कुल ठीक था। उसमें कहीं भी किसी तरह की गुंजाइश की न तो जगह थी और न ही बनती है. 

जवाब देंगे, उसके बाद होगा decision 
आईईआरटी में हुए बवाल के बाद इंस्टीट्यूट एडमिनिस्ट्रेशन ने 9 स्टूडेंट्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सस्पेंड का नोटिस जारी कर दिया था। ऐसे में इन स्टूडेंट्स का क्या किया जाएगा? इस सवाल पर डाइरेक्टर ने साफ कहा है कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए। इसका जवाब उनको इंस्टीट्यूट के बोर्ड के सामने देना होगा। सस्पेंड किए गए स्टूडेंट्स पर डिसीजन बोर्ड को लेना है। बता दें कि आईईआरटी की टीचर्स कॉलोनी में हुई आगजनी की एफआईआर भी कर्नलगंज थाने में दर्ज है, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा स्टूडेंट्स नामजद हैं। ऐसे में अब आईईआरटी खुलने के बाद ही यहां के माहौल का सही आकलन हो पाएगा. 

Flash back

आईईआरटी के डिप्लोमा कोर्स के एनाउंस हुए रिजल्ट में एक, तीन व पांच सेमेस्टर के काफी स्टूडेंट्स फेल हो गए थे। रिजल्ट एनाउंस होने के बाद स्टूडेंट्स ने उपद्रव मचा दिया था। आईईआरटी की टीचर्स कॉलोनी में आधा दर्जन वाहनों को फूंकने के साथ ही उसमें तोडफ़ोड़ कर दी थी। इतनी बड़ी घटना से आईईआरटी में अफरातफरी मच गई। स्टूडेंट्स ने 9 व 10 मार्च को लगातार आईईआरटी में उपद्रव किया, जिसके बाद सख्ती बरतते हुए आईईआरटी ने डिप्लोमा होल्डर्स से हॉस्टल खाली करवाके डिप्लोमा कोर्स की क्लास को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया था।   

प्रोफार्मा तैयार करवा लिया है आईईआरटी ने 

आईईआरटी के डाइरेक्टर एनआर भाटिया ने कहा कि अगर डिप्लोमा स्टूडेंटस को हॉस्टल चाहिए तो फिर उनको इंस्टीट्यूट की कुछ शर्तों को फॉलो करना होगा। उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स को एफिडेविट देने के साथ ही पैरेंट्स को भी नोटरी एफिडेविट देनी होगी। उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स को पैरेंट्स के साथ ही इंस्टीट्यूट में आना होगा। डाइरेक्टर ने कहा कि ऐसा कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि जिस तरह की अराजकता की घटना हुई थी, उसकी किसी भी स्थिति में पुनरावृत्ति न होने पाए। हॉस्टल के लिए पैरेंट्स द्वारा जो नोटरी एफिडेविट देना होगा, बकायदा इंस्टीट्यूट एडमिनिस्ट्रेशन ने उसका प्रोफार्मा तैयार कर लिया है. 

चार अप्रैल से सभी को कर दिया जाएगा decision 

आईईआरटी में हुई घटना के बाद इंस्टीट्यूट एडमिनिस्ट्रेशन सहमा हुआ है। ऐसे में एक साथ डिप्लोमा के सभी कोर्स को स्टार्ट नहीं किया जा रहा है। डाइरेक्टर ने बताया कि दो अप्रैल से डिप्लोमा के फाइनल सेमेस्टर के क्लास स्टार्ट हो रहे हैं। अगर माहौल ठीक रहा तो फिर चार अप्रैल से डिप्लोमा के सभी कोर्स की क्लास को स्टार्ट कर दिया जाएगा। आईईआरटी में करीब एक हजार से ज्यादा डिप्लोमा कोर्सेज के स्टूडेंट हंै। 9 मार्च को हुए बवाल के बाद इंस्टीट्यूट एडमिनिस्ट्रेशन ने अनिश्चितकाल के लिए डिप्लोमा कोर्स की क्लास को सस्पेंड कर दिया था। करीब 21 दिन के बाद डिप्लोमा कोर्स की क्लास को स्टार्ट किया जा रहा है. 

कोई गुजाइंश ही नहीं है 

आईईआरटी में बवाल रिजल्ट में फेल हुए स्टूडेंट्स ने किया था। उनकी डिमांड थी कि दोबारा रिजल्ट तैयार किया जाए। इसी के चलते इतना बवाल व उपद्रव भी स्टूडेंटस ने किया था। क्या इस रिजल्ट पर दोबारा मंथन किया जाएगा? इस सवाल पर डाइरेक्टर ने साफ कर दिया कि डिप्लोमा कोर्स के रिजल्ट पर मंथन करने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि रिजल्ट बिल्कुल ठीक था। उसमें कहीं भी किसी तरह की गुंजाइश की न तो जगह थी और न ही बनती है. 

जवाब देंगे, उसके बाद होगा decision 

आईईआरटी में हुए बवाल के बाद इंस्टीट्यूट एडमिनिस्ट्रेशन ने 9 स्टूडेंट्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सस्पेंड का नोटिस जारी कर दिया था। ऐसे में इन स्टूडेंट्स का क्या किया जाएगा? इस सवाल पर डाइरेक्टर ने साफ कहा है कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए। इसका जवाब उनको इंस्टीट्यूट के बोर्ड के सामने देना होगा। सस्पेंड किए गए स्टूडेंट्स पर डिसीजन बोर्ड को लेना है। बता दें कि आईईआरटी की टीचर्स कॉलोनी में हुई आगजनी की एफआईआर भी कर्नलगंज थाने में दर्ज है, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा स्टूडेंट्स नामजद हैं। ऐसे में अब आईईआरटी खुलने के बाद ही यहां के माहौल का सही आकलन हो पाएगा. 

Flash back

आईईआरटी के डिप्लोमा कोर्स के एनाउंस हुए रिजल्ट में एक, तीन व पांच सेमेस्टर के काफी स्टूडेंट्स फेल हो गए थे। रिजल्ट एनाउंस होने के बाद स्टूडेंट्स ने उपद्रव मचा दिया था। आईईआरटी की टीचर्स कॉलोनी में आधा दर्जन वाहनों को फूंकने के साथ ही उसमें तोडफ़ोड़ कर दी थी। इतनी बड़ी घटना से आईईआरटी में अफरातफरी मच गई। स्टूडेंट्स ने 9 व 10 मार्च को लगातार आईईआरटी में उपद्रव किया, जिसके बाद सख्ती बरतते हुए आईईआरटी ने डिप्लोमा होल्डर्स से हॉस्टल खाली करवाके डिप्लोमा कोर्स की क्लास को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया था।