112वीं जयंती पर याद किए गए चंद्रशेखर आजाद

ALLAHABAD: हर हिन्दुस्तानी के दिल में बसे अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 112वीं जयंती सोमवार को न केवल चंद्रशेखर आजाद पार्क में बल्कि पूरे शहर में जगह-जगह मनाई गई। शहीद चंद्र शेखर आजाद एवं शहीद-ए-आजम भगत सिंह स्मारक समिति के साथ ही विभिन्न संस्थाओं द्वारा आजाद पार्क में अमर शहीद को सलामी दी गई। न्यायमूर्ति अशोक कुमार गुप्ता व एडीजी एसएन साबत ने चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। जयहिंद फाउण्डेशन के सदस्यों ने आजाद पार्क में मोमबत्ती और मशाल जलाकर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को याद किया। सुभाष चौराहा स्थित निगम के शहीद चंद्रशेखर आजाद पुस्तकालय में पार्षद एवं पूर्व पार्षद संघर्ष समिति के सदस्य शिवसेवक सिंह, कमलेश सिंह, आनंद घिल्डियाल ने आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

नंद गार्डेन में पतंजलि योग समिति द्वारा चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। मंजिल संस्था द्वारा बंधवा मंदिर के पास नाटक का मंचन किया गया। वहीं इलाहाबाद विश्वविद्यालय व मदन मोहन मालवीय छात्रावास के छात्रों ने जुलूस के रूप में चंद्रशेखर आजाद पार्क पहुंच कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। नेशनल स्टूडेंट यूनियन के सदस्यों ने प्रवक्ता निखिल श्रीवास्तव के नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिसर में पौधे लगाए।

पोस्टर प्रदर्शनी व परिचर्चा

अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के जन्म दिवस पर दिशा छात्र संगठन और नौजवान भारत सभा की ओर से इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग के सामने पोस्टर प्रदर्शनी एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए क्रान्तिकारी गीत 'जिन्दगी लड़ती रहेगी, कारवां चलता रहेगा' से की गई। दूसरे चरण में शाम को आजाद के शहादत स्थल पर पर्चा वितरण किया गया। इसमें अमन, धर्मराज, संतोष, नीशू, प्रतिभा, सुहाना, अनुराग, अतुल, आदर्श, कृष्णा आदि उपस्थित रहे।

एसएफआई ने निकाला संकल्प मार्च

एसएफआई की जिला इकाई द्वारा इलाहाबाद विवि छात्रसंघ भवन से आजाद पार्क तक संकल्प मार्च निकाला गया। पार्क में श्रद्धांजलि सभा तथा चन्द्रशेखर आजाद और कैप्टन लक्ष्मी सहगल के विचारों की प्रासंगिकता पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें शिवम, राजू, साक्षी, उज्मा, शिल्पा, रश्मि, खुशबु, प्रतिभा, सतेन्द्र, शेखर, अतुल, सौरभ, रत्नेश आदि शामिल हुए। आजाद हाकर्स स्ट्रीट वेंडर यूनियन ने आम सभा का आयोजन पत्थर गिरिजाघर पर पटरी दुकानदारों के बीच किया। इसमें पालीथीन के उपयोग से बचाव का संदेश दिया गया।

जयतु भारतम में शामिल हुए बच्चे

वात्सल्य सेवा समिति की ओर से चन्द्रशेखर आजाद और लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जयतु भारतम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें क्रांतिकारियों एवं वीरांगनाओं के वेष पर आधारित वेशभूषा प्रतियोगिता हुई। पहला स्थान ज्वाला देवी स्कूल की निष्ठा सिंह को मिला। देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में पहला स्थान शिशु मन्दिर कल्याणी देवी के प्रियांशु तिवारी तथा चित्रकारी प्रतियोगिता में पहला स्थान वशिष्ठ वात्सल्य पब्लिक स्कूल की प्रेरणा श्रीवास्तव को मिला।