प्रयागराज ब्यूरो । चित्रकूट जेल में बंद कुख्यात अपराधी फरहान के खिलाफ जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी। इसके लिए पुलिस की ओर से तैयारी की जा रही है। वहीं, मुकदमे में वांछित चल रहे आबिद प्रधान और आसिफ मल्ली समेत अन्य की तलाश तेज कर दी गई है। गिरफ्तारी के लिए उनके करीबियों के ठिकानों पर भी छापेमारी करते हुए सुराग जुटाए जा रहे हैं। तीनों माफिया अतीक के खास गुर्गे हैं। फरहान के खिलाफ धूमनगंज और पूरामुफ्ती थाने में मुकदमे दर्ज हैं।
धूमनगंज निवासी अशरफ सिद्दीकी का आरोप है कि वह अकेले झलवा होते हुए पैतृक गांव में अब्बा को देखने जा रहा था। तभी रास्ते में बच्चा मुंशी का बेटा आबिद प्रधान अपने भतीजे सहित अन्य लोगों के साथ आ गया। असलहा दिखाते हुए उसे गाड़ी से उतरवा लिया और गाली-गलौज करने लगे। आबिद ने कहा कि इतना पैसा कमा रहे हो, कुछ हम लोगों को भी दो। उसने जेल में बंद फरहान से बात कराई तो अशरफ को गाली देते हुए कहा कि अगर 15 दिन में 50 लाख रुपये नहीं दिए तो पूरा परिवार जिंदा नहीं बचेगा। अशरफ के हाथ-पैर जोडऩे पर किसी तरह उसे छोड़ा, लेकिन धमकाया कि किसी को कुछ बताने पर जिंदा नहीं छोड़ेंगे। इस घटना से परेशान पीडि़त ने अतीक के खास गुर्गे आबिद, उसके भतीजे जीशान, दानिश व फैजान, अबूबकर, कमर हारुन, जावेद और फरहान के खिलाफ मुकदमा कायम दर्ज कराया था। इसी तरह पूरामुफ्ती थाने में भी एक शख्स ने फरहान, अतीक से सबसे भरोसेमंद ड्राइवर आसिफ मल्ली समेत कई के खिलाफ रंगदारी, धमकी का मुकदमा लिखवाया था। बताया गया है कि पुलिस की ओर से मुकदमे की विवेचना करते हुए कई साक्ष्य संकलित किए गए हैं, जिसके आधार पर कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।