- परीक्षा में जांच के दौरान संदिग्ध मिले दोनों कक्ष निरीक्षकों के आईकार्ड

- हनुमानगंज के एसएसपी इंटर कालेज में जांच के लिए पहुंचे सचल दल ने दिए निर्देश

सब्जेक्ट कोई भी हो, लेकिन नकल करने वालों पर रोक नहीं लग सकती। फिलहाल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा के दौरान जिले में ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। नकलमाफियाओं के आगे परीक्षा को नकलविहीन कराने की पूरी तैयारी धरी की धरी रह गई है। नकलमाफिया इस दौरान परीक्षा केन्द्रों पर इतने हावी हो गए है, कि स्टूडेंट्स को नकल कराने के साथ ही कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी भी लगवाने में पीछे नहीं है। वेडनसडे को गंगापार एरिया के हनुमानगंज स्थित एसएसपी इंटर कालेज में भी ऐसा ही मामला प्रकाश में आया। सचल दल के मेंबर्स क्लासरूम में पहुंचे तो जांच के दौरान उन्होंने तैनात दोनों कक्ष निरीक्षकों के आईकार्ड की जांच की, जो संदिग्ध लगे। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना डीआईओएस को दी। जिसके बाद डीआईओएस ने केन्द्र व्यवस्थापक को उक्त दोनों कक्ष निरीक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दे दिए।

नकल करते तीन स्टूडेंट्स धराये

परीक्षा में नकलचियों के पकड़े जाने का क्रम आज भी जारी रहा। इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान दूसरी पाली में सचल दल की टीम ने गंगापार के बगईपुर स्थित चन्द्रशेखर आजाद इंटर कालेज में तीन स्टूडेंट्स को नकल सामग्री के साथ पकड़ा। इसमें दो बालिकाएं व एक बालक शामिल था। जिसके बाद तीनों स्टूडेंट्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें परीक्षा से रेस्टीकेट कर दिया गया। डीआईओएस कोमल यादव ने बताया कि जिले में बाकी सभी सेंटर्स पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुई।