- सचल दल के साथ पहुंचे डीआईओएस ने पकड़ा स्टूडेंट्स के कापियों में एक जैसा आंसर

- नकल की आशंका को लेकर जारी किया स्कूलों को नोटिस

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं के दौरान सचल दल के साथ निरीक्षण पर पहुंचे डीआईओएस कोमल यादव ने दो स्कूलों को नकल के संदेह में नोटिस जारी कर दिया। डीआईओएस ने इस बारे में बताया कि निरीक्षण के दौरान नैनी के बाल भारती इंटर कालेज व ईश्वर प्रेम विद्या मंदिर इंटर कालेज में कुछ स्टूडेंट्स की उत्तर पुस्तिकाओं में एक ही प्रश्न के उत्तर एक जैसे लिखे मिले। लेकिन उनके पास से कोई नकल सामग्री नहीं मिली। ऐसी स्थिति में संदेह रहा कि स्कूल में नकल चल रही है। इसके साथ ही दोनों ही स्कूलों में अन्य कई अव्यवस्थाएं भी देखने को मिलीं। जिसके बाद दोनों स्कूलों के प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

सचल दल ने पकड़े छह नकलची

यूपी बोर्ड परीक्षाओं के दौरान नकल करने और उसे कराने का सिलसिला मंडे को भी जारी रहा। पहली ही पाली में सचल दल की टीम ने निरीक्षण के दौरान हाई स्कूल की परीक्षा में छह नकलचियों को पकड़ा। इसमें तीन बालक व तीन बालिकाएं शामिल रहीं। सचल दल की टीम ने पकड़े गए परीक्षार्थियों के पास नकल सामग्री भी बड़ी मात्रा में बरामद की। जिसके बाद उन्हें आगे की परीक्षाओं से वंचित कर दिया गया। वहीं दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के दौरान वैकल्पिक विषय होने के कारण परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। नकलचियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से डीआईओएस ने सचल दल की टीमों को दोनों पालियों की परीक्षाओं के दौरान लगातार निरीक्षण किए जाने के निर्देश दिए हैं।