प्रयागराज ब्यूरो ।रेलवे ने मानिकपुर रूट पर ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया। अचानक टिकटों की चेकिंग से यात्रियों में हड़कंप मच गया। चेकिंग अभियान के दौरान रेलवे की टीम ने 116 यात्रियों से जुर्माना वसूला। ट्रेनों के अलावा छिवकी, डभौरा और मानिकपुर स्टेशन पर भी टिकट चेक किया गया।

सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिनेश कुमार के नेतृत्व में छिवकी से मानिकपुर स्टेशन के बीच ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। टीम में वाणिज्य निरीक्षक ओमप्रकाश, मुख्य टिकट निरीक्षक केबी काला, मुख्य टिकट निरीक्षक दिवाकर शुक्ला, आरपीएफ और जीआरपी की टीम की शामिल शामिल रही। रेलवे टीम ने आसनसोल अहमदाबाद एक्सप्रेस, शिप्रा एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस की जांच की। इसके अलावा छिवकी, डभौरा व मानिकपुर स्टेशन पर भी जांच हुई। इस दौरान 47 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा गया। इन यात्रियों से 33 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। जबकि 53 यात्रियों को अनियमित टिकट पर यात्रा करते पाया गया। इन यात्रियों से 25 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा 16 यात्रियों से गंदगी फैलाने पर 16 सौ रुपये जुर्माना वसूला गया।

उत्तर मध्य रेलवे सभी सम्मानित रेल यात्रियों से अपील करता है कि असुविधा से बचने और सम्मान के साथ यात्रा करने के लिए उचित और वैध टिकट के साथ यात्रा करें।

अमित सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी