प्रयागराज ब्यूरो । गंगापार के होलागढ़ इलाके में शनिवार को चेतक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार होते होते बचा। हवा में उड़ रहे हेलीकॉप्टर में अचानक खराबी आ गई। ट्रेनी पायलटों ने हेलीकॉप्टर की खेत में आपात लैंडिंग कराई। हेलीकॉप्टर उतरते ही आसपास के गांव में अफरातफरी मच गई। कुछ ही देर में सैकड़ों की भीड़ जुट गई। पुलिस भी पहुंच गई। पायलटों ने पुलिस को इंजन में तकनीकि खराबी की जानकारी दी। जानकारी पर एयरफोर्स स्टेशन से पहुंचे इंजीनियरों की टीम ने खराबी दूर की। इसके बाद हेलीकॉप्टर बमरौली स्टेशन ले जाया गया।

ट्रेनिंग के लिए उड़ रहा था हेलीकॉप्टर

एयरफोर्स स्टेशन बमरौली में बेसिक फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूल है। इस ट्रेनिंग स्कूल में थल सेना और नौ सेना के अफसरों को हेलीकॉप्टर उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग सेंटर में 26 चेतक हेलीकॉप्टर हैं। सुबह ट्रेनी पायलट योगेश यादव और गायत्री ने हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी। दोनों गंगापार इलाके में हवा में थे। तभी हेलीकॉप्टर के इंजन में तकनीकि खराबी आ गई। पायलटों ने खराबी का पता चला तो वह इमरजेंसी लैंडिंग के लिए खाली मैदान खोजने लगे। हेलीकॉप्टर मौहरिया गांव के आसपास आसमान में घूमने लगा।

मौहरिया गांव के पास इमरजेंसी लैंडिंग

जमीन से महज सौ मीटर ऊपर गोल गोल चक्कर काट रहे हेलीकॉप्टर को देख मौहरिया गांव के लोग सकते में आ गए। वे कुछ समझ पाते इससे पहले पायलटों ने हेलीकॉप्टर को नीचे उतार दिया। हेलीकॉप्टर मौहरिया गांव के छेदीलाल पटेल के खेत में उतरा था। हेलीकॉप्टर उतरने के बाद दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकले। कुछ ही देर में गांव वालों की भीड़ मौके पर जमा होने लगी। पुलिस भी पहुंच गई।

पुलिस ने भीड़ को संभाला

पुलिस पहुंची तो भीड़ कंट्रोल हुई। पायलटों ने पुलिस को बताया कि इंजन में दिक्कत की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग की गई है। पायलटों ने घटना की जानकारी ट्रेनिंग सेंटर पर दी। आधा घंटा बाद एक हेलीकॉप्टर आया। मगर वह हवा में मंडराने के बाद वापस चला गया। कुछ देर बाद तीन इंजीनियर लेकर दूसर हेलीकॉॅप्टर पहुंचा। इंजीनियरों को उतारने के बाद हेलीकॉप्टर चला गया।

मरम्मत के बाद रवाना हुआ हेलीकॉप्टर

तीन इंजीनियरों की टीम करीब एक घंटे तक हेलीकॉप्टर के इंजन में तकनीकि खराबी दूर करती रही। काफी मशक्कत के बाद खराबी दूर हो सकी। इस दौरान सैकड़ों की भीड़ वहां जमा हो गई थी। होलागढ़ पुलिस भीड़ कंट्रोल करती रही। खराबी दूर होने के बाद हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी। हेलीकॉप्टर सुरक्षित वापस ट्रेनिंग सेंटर पहुंच गया। इस पर एयरफोर्स के अफसरों ने राहत की सांस ली।


कोटएयफोर्स का चेतक हेलीकॉप्टर पायलटों की ट्रेनिंग के लिए उड़ान पर था। हेलीकॉप्टर में तकनीकि खराबी की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग हुई। दोनों पायलट सुरक्षित हैं। टेक्निकल फॉल्ट दूर करने के लिए इंजीनियरों की टीम वहां भेजी गई। हेलीकॉप्टर को ठीक करके वापस बेस पर लाया गया।

समीर गंगाखेड़कर, पीआरओ, एयरफोर्स