संवेदनशील बनने की दी प्रेरणा
इस अवसर पर जस्टिस राजेश टंडन ने कहा कि स्वामी जी के प्रिंसिपल्स से मोटिवेट होते हुए हमें गरीबों के उत्थान के लिए लगातार प्रयास करने चाहिए। स्वामी निखिलात्मानन्द ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी से संवेदनशील बनने को कहा। अशोक मेहता ने यूथ से उनके बताए रास्ते पर चलने को कहा। पद इस दौरान कालेज की स्टूडेंट्स की ओर से स्वामी जी के लिए बंगाली वन्दना के साथ देश भक्ति गीत भी प्रस्तुत किया गया। प्रोग्राम में प्रोजेक्टर द्वारा शिकागो में दिए गए विवेकानन्द के भाषण को दिखाया गया, जो आकर्षण का केंद्र रहा। इस मौके पर जस्टिस पलोक बसु, डॉ। देवेन्द्र कुमार तिवारी, विश्व ज्योति सहाय, दिलीप कुमार तिवारी, एसके अवस्थी, उमाशंकर तिवारी, अनूप बर्नवाल आदि मौजूद रहे।  

जगह-जगह मनाया गया युवा दिवस
उधर, सिटी के डिफरेंट प्लेसेस में स्वामी विवेकानन्द जयंती मनाई गई। स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा कम्पनी बाग में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। प्रयास संस्था की ओर से महात्मा गांधी मार्ग पर राष्ट्रीय गोष्ठी का ऑर्गनाइज की गई। महर्षि विद्या मन्दिर कालिन्दीपुरम में ज्ञान युग दिवस मनाया गया। अरोग्य भारती की ओर से बुद्धेश्वर पार्क में भी आयोजन किया गया। भारत विकास परिषद की ओर से थियोसाफिकल हाल लाउदर रोड पर युवा दिवस मनाया गया। सरस्वती शिशु मन्दिर में भी प्रोग्राम ऑर्गनाइज हुआ.