प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज- सुलेम सराय स्थित एमवी कांवेंट इंटर कॉलेज में रविवार को रंगारंग कार्यक्रम फ्रेन्जी फिस्टा का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यकम, विज्ञान प्रदर्शनी, बाल मेला, फैंसी ड्रेस प्रतियेागिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक वाचस्पति थे। विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन एमएनएनआईटी के विजय शंकर त्रिपाठी व सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन आर्मी पब्लिक स्ूल के गोपाल गोस्वामी ने किया। उन्होंने सभी प्रकार के मॉडल को सराहा और बच्चों का हौसला बढृाया। उन्होंने कहा कि बच्चे अपने इमेजिनेशन और विज्ञान के समन्वय से ऐसे बेहतर मॉडल बनाकर समाज को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला ंपचायत अध्यक्ष कौशांबी मधुपति, आईआरएस जितेंद्र सिंह व पीपीएस उदय प्रताप सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा अनेक भारतीय व्यंजनों से युक्त स्टाल लगाए। साथ ही दक्षिण भारतीय व्यंजनों से सजी दुकानें भी लगाई गई थीं। बच्चों ने विज्ञान प्रदशनी में अनेक माडलों का प्रदर्शन किया। जिसमें चंद्रयान, विंड मिल, लेजर गाइडेड हाउस, हाइड्रोलिक जैक, लाइन फलोइंग हाउस, लाइट सेंसटिव अलार्म आदि शामिल रहे। इस अवसर पर प्राचार्या प्रगति सिंह, प्राप्ति आर्या, प्रकृति, आकृति, उप प्रधानाचार्य अनिल त्रिवेदी, एडमिनिस्ट्रेटर रंजना अग्रवाल, आनंद, आवेश, अरुण यादव आदि शिक्षक उपस्थित थे।