प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पुलिस लाइन में यातायात माह की शुरुआत की गई। नवंबर माह में पूरा महीना भर शहर में शहरियों को यातायात नियमों की जानकारी के लिए कार्यक्रमों का आयोजन होगा। यातायात माह की शुरुआत में एक नवंबर को पुलिस लाइन से बाइक रैली निकाली गई। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने का संदेश देने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया।

पुलिस लाइन में एडिशनल कमिश्नर पवन कुमार ने यातायात के प्रति जागरुकता के लिए बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई। साथ ही हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर पवन कुमार ने कहा कि सड़क पर चलने वाले हर शख्स को यातायात नियम का पालन अपने और अन्य लोगों के लिए करना चाहिए। अगर यातायात नियम का पालन किया जाए तो सड़क हादसों में काफी हद तक कमी आ सकती है। मामूली सी चूक जीवन पर भारी पड़ जाती है। एक व्यक्ति के नियम तोडऩे से कई और जिंदगियां प्रभावित हो जाती हैं। हम सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरुक होना चाहिए। कार्यक्रम में एडिशनल डीसीपी हेडक्वार्टर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय, डीसीपी अभिषेक भारती, अभिवन त्यागी, एडीसीपी ट्रैफिक सीताराम, ट्रैफिक इंस्पेक्टर अमित सिंह, सिविल डिफेंस, टेंपो टैक्सी यूनियन, व्यापार मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

साईं ब्रदर्स ने प्रस्तुत किया गीत
रेलवे कालोनी निवासी बाल कलाकार साईं बंधु अशित और आरव ने यातायात पर संदेश देने वाला गीत प्रस्तुत किया। इसके पूर्व पुलिस अफसरों ने गीत की प्रति का विमोचन किया। प्रस्तुत गीत सुनकर श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाईं। साईं बंधु के गीत यातायात नियमों के पालन और सड़क पर सुरक्षित रहने का संदेश देते हैं।