- जगत तारन में क्लासिकल म्यूजिक से रिलेटेड दो दिवसीय प्रोग्राम का हुआ आगाज

- क्लसिकल म्यूजिक के फील्ड में सिटी की नई प्रतिभाओं को बेहतर मंच देना है मकसद

<- जगत तारन में क्लासिकल म्यूजिक से रिलेटेड दो दिवसीय प्रोग्राम का हुआ आगाज

- क्लसिकल म्यूजिक के फील्ड में सिटी की नई प्रतिभाओं को बेहतर मंच देना है मकसद

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: क्लासिकल म्यूजिक के फील्ड में प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से सैटरडे को जगत तारन में दो दिवसीय कल्चरल प्रोग्राम का आगाज हुआ।

ध्यानांजली और बंगाली कल्याण एंड सोशल एसोसिएशन नार्थ जोन की ओर आर्गनाइज इस प्रोग्राम का शुभारंभ एसोसिएशन के सचिव सुदीप मुखर्जी के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह प्रोग्राम सिटी की साहित्यिक विरासत को बचाने व क्लासिकल म्यूजिक को बढ़ावा देने का प्रयास है।

बांसुरी की तान से श्रोता मंत्रमुग्ध

जगत तारन डिग्री कॉलेज के रविन्द्रालय ऑडिटोरियम में आयोजित प्रोग्राम के पहले दिन बांसुरी के सुरों की महफिल सजी। फेमस आर्टिस्ट भास्कर दास ने बांसुरी की तान छेड़ी तो तबले पर संगत उदय मजूमदार ने दिया। क्लासिकल सिंगर रूपेश पाठक व पीहू नंदी ने भी अपने सुरों से मौजूद ऑडियंस को मंत्रमुग्ध कर दिया। आखिर में एसोसिएशन के सचिव ने बताया कि ऐसे आयोजन के जरिए एसोसिएशन यंगस्टर्स को क्लासिकल म्यूजिक की बारीकियों को जानने व समझने का मौका दे रहा है। साथ ही उन्हें एक बेहतर प्लेटफार्म देने के लिए भी कार्य कर रहा है। जिससे शहर में छिपी ऐसी प्रतिभाओं को आगे लाया जा सके।