कमिश्नर व डीएम के साथ गवर्नमेंट की टीम रिव्यू करेगी प्लान, हो सकती है कटौती

ALLAHABAD: 2019 में आयोजित होने वाले अ‌र्द्धकुंभ को विश्वस्तरीय आयोजन बनाने के लिए तैयार प्लान को ओके कर चुकी सरकार अब इसका रिव्यू कराने जा रही है। हर प्लान का जस्टिफिकेशन देखा जाएगा। माना जा रहा है कि इसके बाद बजट में कटौती भी हो सकती है।

CM को भी थी प्रपोजल पर आपत्ति

जिला प्रशासन ने अ‌र्द्धकुंभ को लेकर करीब 32 अरब रुपये का प्रपोजल तैयार किया था। पिछले महीने इलाहाबाद के दौरे पर आए सीएम ने प्रपोजल पर आपत्ति जता दी थी और स्पष्ट कर दिया था कि फिजुलखर्ची बर्दास्त नहीं की जाएगी। सीएम के आदेश के बाद सभी विभागों द्वारा संशोधित प्रपोजल सीएम ऑफिस भेजा गया। सूत्रों के अनुसार इसे भी ओके नहीं मिला है। हकीकत जानने और उसका जस्टिफिकेशन करने के लिए सीएम के आदेश पर अधिकारियों की टीम गुरुवार को इलाहाबाद आ रही है। टीम योजनाओं के स्पॉट को देखेगी, साथ ही काम और प्रस्तावित धनराशि की तुलना करेगी। इसके बाद ही प्लान को मंजूरी मिलेगी।