प्रयागराज ब्यूरो । शहर में लगातार सीएनजी वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में इन वाहनों के मालिकों के लिए रात भरी खबर है। इंडियन ऑयल अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड ने प्रयागराज सहित कौशांबी व भदोही में सीएनजी के दाम में ढाई रुपए की कटौती की है। यह घोषणा होने के बाद वाहन चालकों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई। बता दें कि दस माह पहले सीएनजी के दामों में कमी की गइ्र थी।
कितना हो गया सीएनजी का दाम
ढाई रुपए कम होने के बाद प्रयागराज में सीएनजी के दाम 89.90 प्रति किलो से घटकर 87.40 हो गया है। इससे पहले 10 अप्रैल 2023 को 95 रुपये प्रति किलो से 89.90 हो गया था। इस दौरान 5.10 रुपए सीएनजी का रेट कम किया गया था। इस समय शहर में कुल 16 सीएनजी पंप मौजूद हैं जिनकी लोकेशन सिविल लाइंस, जार्जटाउन, नैनी सहित सभी हाईवे जिसमें रीवां, कानपुर, बनारस, सहसों, जौनपुर, लखनऊ व मिर्जापुर मार्ग पर है। वहीं कौशांबी और भदोही में महज छह सीएनजी पंप हैं। इन पर सुबह से शाम तक सीएनजी वाहनों की लाइन लगी रहती है। यही कारण है कि सरकार लगातार नए सीएनजी पंप खोलने की कोशिश में लगी है।
अब तक 22 हजार वाहन रजिस्टर्ड
प्रयागराज में सीएनजी वाहनों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। अगर देखा जाये तो इस वर्ष सीएनजी के 22 हजार 297 वाहन आरटीओ कार्यालय में पंजीकृत हुए हैं। आने वाले समय में इनकी संख्या अधिक बढ़ोतरी होगी। शहर में सीएनजी की खपत में भी इजाफा हो रहा है। फिलहाल इंडियन ऑयल अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड जल्द ही प्रयागराज में 10 नये सीएनजी स्टेशन खोलने जा रहा है। बता दें कि इस समय प्रयागराज में सीएनजी वाहनों में 14235 कार, 5643 आटो, 112 कैब, माल वाहन 407, तीन पहिया माल वाहन 321 और स्कूल बस 250 हैं। इसके अलावा भी वाहन मौजूद हैं।

सीएनजी गैस के दामों में गुरुवार को गिरावट की गई है। ढाई रुपए प्रति किलो में लोगों को अब राहत मिलेगी। आने वाले समय में कई नये स्टेशनों के साथ और बेहतर आयाम तलाशे जायेंगे। इससे लोगों को अधिक लाभ मिलेगा।
पंकज कुमार, एसोसिएट प्रबंधक, इंडियन ऑयल अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड, प्रयागराज

इस कदम से जनता को अधिक राहत मिलेगी क्योंकि पिछले कुछ समय में सीएनजी संचालित वाहनों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। आने वाले समय में अधिक संख्या में पंप की भी जरूरत होगी।
राजीव चतुर्वेदी, एआरटीओ, प्रयागराज