प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद संबधित विभाग महाकुंभ के कार्यों में लापरवाही बरत रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण मंगलवार को कमिश्नर विजय विश्वास पंत का निरीक्षण बन गया। महाकुंभ के तहत कराए जा रहे कार्यों में उन्हे कई कमियां मिली। इसको लेकर उन्होंने नाराजगी ाी जताई। बता दें कि जल निगम, पीडीए, पावर कार्पोरेशन, ङ्क्षसचाई विभाग के प्रोजेक्ट के निरीक्षण के दौरान गड़बडिय़ां पकड़ी। उन्होंने पीडीए के जेई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए तो बिजली विभाग के एक्सईएन की मौके पर क्लास लगा दी।

कंक्रीट की गुणवत्ता में मिली कमी
कमिश्नर ने सबसे पहले जल निगम (नगरीय) द्वारा अलोपीबाग पंङ्क्षपग स्टेशन से मम्फोर्डगंज सीवेज पंङ्क्षपग स्टेशन तक सीवर पाइप लाइन बिछाने के कार्यों को देखा। पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई ट्रेंच की चौड़ाई मानक के अनुरूप कम पाई गई। साइट पर एक्सईएन, एई व जेई कोई नहीं था। इससे यह प्रतीत होता है की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों द्वारा निरंतर अनुश्रवण नहीं किया जा रहा है। उन्होंने पीडीए द्वारा बनवाई जा रही कटका रोड, पुराने यमुना पुल से महेवा मार्ग तथा पुराने यमुना पुल से लेप्रोसी चौराहा की ओर जाने वाली सड़क के कार्यों का निरीक्षण किया। जल निकासी को बनाई जा रही ड्रेन की कंक्रीट की गुणवत्ता में कमी पाई गई। पुल से लेप्रोसी चौराहा तक मार्ग के कार्यों में बिना यूटिलिटी शिङ्क्षफ्टग (मार्ग में बिजली के पोलों) के ही जीएसबी बिछाने का काम हो गया, जो मानक के अनुरूप नहीं है। निर्माण कार्यों में शिथिलता एवं लापरवाही पर अवर अभियंता के खिलाफ तत्काल कठोर कार्यवाही करते हुए उसकी जिम्मेदारी तय करने के निर्देश मुख्य अभियंता विकास प्राधिकरण को दिए। पावर कार्पोरेशन द्वारा हेतापट्टी में बनाए जा रहे 132 केवी उपखंड की सिक्योरिटी वाल के कार्यों को देखा। निर्माणाधन दीवार के कालम और बीम की वर्टिकल एवं होरिजेंटल एलाइनमेंट में कमियां पाई गई। प्लास्टर की थिकनेस भी ज्यादा पाई गई, जो मानक के अनुरूप नहीं थी। एक्सईएन को फटकार लगाते हुए थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन एजेंसी से रिपोर्ट तलब की। हेतापट्टी उपकेंद्र में गड़बड़ी पर पिछले दिनों कमिश्नर की रिपोर्ट पर ही एई और जेई निलंबित हुए थे। ङ्क्षसचाई विभाग बाढ़ खंड द्वारा बनाए जा रहे घाट के कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक कराने के निर्देश दिए।