प्रयागराज (ब्‍यूरो)।
छह सदस्यीय हाई पावर कमेटी छात्र अभिषेक गुप्ता पिटाई प्रकरण की जांच करेगी। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कमेटी का गठन कर दिया है। इसके बाद 14 दिन से चल रहा आंदोलन छात्रों ने खत्म कर दिया। हाई पावर कमेटी को एक महीने में अपनी रिपोर्ट देनी है। वहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भौतिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष को कार्यवाहक चीफ प्राक्टर बनाया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन के इस कदम पर आंदोलन कर रहे छात्रों ने खुशी जताई है। छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से छात्रों के खिलाफ दर्ज शिकायतों को वापस लेने की मांग की है।

ये है मामला
एमए फाइनल ईयर के छात्र अभिषेक गुप्ता ने वीडियो बनाकर आरोप लगाया था कि उसकी पिटाई प्राक्टर आफिस में की गई। अभद्रता की गई। उसकी पैंट उतरवाई गई। इसके बाद से यूनिवर्सिटी का माहौल गर्म चल रहा है। तीस जनवरी से छात्र लाइब्रेरी गेट पर चौबीस घंटे का धरना दे रहे थे। छात्रों की मांग थी कि प्राक्टोरियल बोर्ड को निलंबित किया जाए। साथ ही छात्रों के खिलाफ दर्ज शिकायतों को वापस लिया जाए।

छह सदस्यीय कमेटी गठित
छात्रों के आंदोलन को कुलपति न बेहद गंभीरता से लिया। छात्रों की मांग के मद्देनजर कुलपति के निर्देश पर भौतिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो.केएन उत्तम को कार्यवाहक चीफ प्राक्टर बनाया गया है। इसके अलावा वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो.एमएम प्रसाद की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी को छात्र अभिषेक गुप्ता की पिटाई और छात्रावासों में अवैध अंत:वासियों के प्रकरण की जांच करनी है। कमेटी को एक माह में अपनी रिपोर्ट कुलपति को सौंपनी है। हाई पावर कमेटी में जैव रसायन विभाग के प्रो.एसआइ रिजवी, विधि पंच वर्षीय पाठ्यक्रम के समन्वयक प्रो.आदेश कुमार, प्रो.चंदा देवी, पृथ्वी एवं ग्रहीय विज्ञान विभाग की प्रो.प्रियंवदा सिंह और सहायक कुलसचिव सुनील कुमार यादव शामिल हैं।