3419

कॉलेजों की टोटल संख्या सूबे में

230075

सीटें टोटल डीएलएड में हैं प्रदेश में

1,67,996

सीटें बची हैं दो राउंड काउंसलिंग के बावजूद

-डीएलएड में दो चरण पूरा होने के बाद भी नहीं भरीं शीटें

-काउंसलिंग के दौरान दाखिले को लेकर अभ्यर्थियों में नहीं है उत्साह

ALLAHABAD: डीएलएड (बीटीसी) में आवेदन के समय अभ्यर्थियों ने जिस जोश का परिचय दिया था, वह दाखिले के वक्त ठंडा दिखाई दे रहा है। आवेदन की स्थिति को देखते हुए कयास लगाए जा रहे थे कि इस मर्तबा पिछले वर्षो की अपेक्षा डीएलएड में ज्यादा अभ्यर्थी प्रवेश लेंगे। इसे देखते हुए निजी डीएलएड कॉलेजों के संचालक काफी गदगद थे। आवेदन के बाद जब दाखिले के लिए काउंसलिंग की शुरुआत हुई तो स्थिति लगाए जा रहे कयास के विपरीत नजर आ रही है। दाखिले के दो चरण पूरे होने के बाद भी सीटें बड़ी संख्या रिक्त हैं।

डेढ़ लाख से अधिक सीटें हैं रिक्त

डीएलएड में दाखिले के लिए दो चरणों की एलॉटमेंट प्रक्रिया खत्म हो गई। इसके बाद भी डेढ़ लाख से अधिक सीटें रिक्त हैं। ऐसे में तीसरे चरण की एलॉटमेंट प्रक्रिया रविवार 24 जून से शुरू हो गई है। तीसरे चरण में 120001 से 250000 तक एवं क्रम संख्या एक एवं दो में विकल्प न भर पाने वाले व ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें क्रम संख्या एक या दो में प्रशिक्षण संस्थान आवंटित नहीं हुआ हो, उनको भी मौका मिलेगा। चार जुलाई तक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को ऑन लाइन रिपोर्ट या लॉक करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इसके बाद पांच जुलाई से चयनित अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण की शुरुआत करने के निर्देश दिए गए है।

सेकेंड एलॉटमेंट की स्थिति

40001 से 120000

च्वाइंस लॉक करने वाले टोटल अभ्यर्थियों की संख्या 44157

टोटल एलॉटमेंट करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 42082

टोटल रिजेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 2075

पहले और दूसरे राउंड के बाद टोटल एलॅटमेंट 62079