अधिक सीटों वाले जिलों में बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यर्थी

बुधवार को भी जारी रहेगी काउंसिलिंग, 26 को नियुक्ति पत्र

परिषदीय स्कूलों में 16448 शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रथम चरण की काउंसिलिंग मंगलवार से शुरू हो गई है। प्रदेश के जिन जिलों में अधिक सीटें हैं, वहां सुबह से ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे। यह प्रक्रिया बुधवार को भी जारी रहेगी। दूसरी काउंसिलिंग 24 को पूरी होने के बाद 26 अगस्त को नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा।

इसी माह पूरी होनी है भर्ती

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 16448 सहायक अध्यापकों की भर्ती इसी माह पूरी होनी है। इसके लिए बीते 30 जून से ऑनलाइन आवेदन लिए गए। 15 जुलाई तक आवेदन प्रक्रिया पूरी हुई और 20 जुलाई तक आवेदन में त्रुटि सुधारी गई। आठ अगस्त को काउंसिलिंग सूचना की विज्ञप्ति निकाली गई। पहले चरण की काउंसिलिंग में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। इसमें उन्हीं अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिन्होंने जिले में प्रथम वरीयता के आधार पर आवेदन किया गया था। तमाम जिलों में दूरस्थ बीटीसी करने वालों को भी प्रतिभाग करने का मौका मिला है। 24 को द्वितीय काउंसिलिंग होगी और अभ्यर्थियों को 26 अगस्त को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।